Advertisment

मप्र में फसल नुकसान की राहत राशि 10 दिन में बांटे, शिवराज ने दिया आदेश

मप्र में फसल नुकसान की राहत राशि 10 दिन में बांटे, शिवराज ने दिया आदेश

author-image
IANS
New Update
hivraj ingh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाकों में नुकसान हुआ है, किसान चिंतित हैं, सरकार ने किसानों को हर संभव मदद का भरेासा दिलाया है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सात दिन में सर्वे पूरा कर 10 दिन के भीतर राहत राशि बांटना शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने बीते रोज देर रात निवास कार्यालय में विकास यात्रा के फीडबैक संबंधी बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि ओलावृष्टि से नुकसान का सर्वे सात दिन में पूरा करें और 10 दिन के भीतर राहत राशि बांटना शुरू की जाए।

बैठक में उन्होने कहा, खरीफ फसलों के लिए खाद का अग्रिम भंडारण करें। किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय में असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही भुगतान समय पर सुनिश्चित हो। ग्रीष्मकाल में पेयजल की व्यवस्था बेहतर एवं सुचारू बनी रहे। प्रतिदिन जल प्रदाय हो, जहां पेयजल परिवहन की व्यवस्था करनी है, उसकी भी तैयारी अग्रिम रूप से कर लें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विकास यात्राएं व्यवस्थित और अभूतपूर्व तरीके से हुई हैं। यात्राओं में सरकार के साथ समाज भी जुड़ा। सभी 230 विधानसभाओं में यात्राएं हुई। सभी ओर यात्रा की प्रशंसा हुई है। कलेक्टर्स ने कई नवाचार किए हैं। यात्रा का स्वरूप अद्भुत था। मुख्यमंत्री ने यात्रा की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यात्रा का फॉलोअप हो। इस दौरान जो कमी मिली हो उसे पूरा किया जाये। शेष रहे कार्यों को भी पूरा करें। यात्रा तभी परफेक्ट होगी जब जीरो डिफेक्ट होगा। यात्रा की रिपोर्ट भेजी जाए, जिससे कमियों को पूरा किया जा सके।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो बहनों की जिंदगी बदलने में मील का पत्थर साबित होगी। बहनें योजना के लाभ से वंचित नहीं रहें। प्राण-प्रण से योजना का लाभ दिलवाने में जुट जाएं। गाँव और वार्ड में पहुंचकर बहनों के आवेदन भरवाए जाएं। बहनों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment