Advertisment

गाजियाबाद : गाड़ी को टक्कर मारी, ड्राइवर को कार के बोनट पर 4 किलोमीटर घुमाया, गिरफ्तार

गाजियाबाद : गाड़ी को टक्कर मारी, ड्राइवर को कार के बोनट पर 4 किलोमीटर घुमाया, गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Hit the

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गाजियाबाद में कैब सवार दबंगों ने पहले इंटीरियर डिजाइनर की कार में टक्कर मार दी। जब ड्राइवर ने विरोध किया, तो उसको पीटा और कार की चाभी छीनकर कैब से भागने लगे। ड्राइवर कैब रोकने के लिए उसके आगे खड़ा हो गया, तो आरोपियों में उस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। कार की टक्कर से ड्राइवर बोनट पर गिर गया। फिर दबंग ड्राइवर को बोनट पर लटकाकर करीब 4 किलोमीटर तक घुमाते रहे। बमुश्किल कुछ राहगीरों ने कार रुकवाकर ड्राइवर को बचाया। पुलिस ने इस मामले में शनिवार देर रात 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। कैब भी सीज कर दी।

गाजियाबाद में राजेंद्र नगर सेक्टर-5 निवासी किरण उप्पल इंटीरियर डिजाइनर हैं। नोएडा की एक साइट पर इनका काम चल रहा है। किरण उप्पल ने बताया, शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे वे साइट से लौट रही थीं। कार को ड्राइवर विजय चला रहा था। विजय नगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर स्थित एक ढाबे के पास पीछे से एक वैगनआर कैब ने उनकी कार में टक्कर मार दी।

किरण ने बताया, ड्राइवर विजय ने उतरकर विरोध किया। इस पर कैब सवार ड्राइवर और उसके साथी ने विजय को पीटा और फिर कार की चाभी निकाल ली। दोनों आरोपी चाभी लेकर भागना चाह रहे थे, तभी विजय उनकी कैब के सामने खड़ा हो गया। आरोपियों ने उस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। कार की टक्कर से विजय कैब के बोनट पर गिर गया।

कैब सवार दबंगों ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। विजय बोनट पर लटका हुआ चीखता और शोर मचाता रहा। लेकिन कैब वालों ने न रोकी और न ही स्पीड कम की। आरोपी उसे इसी कंडीशन में करहैड़ा, दिल्ली-वजीराबाद रोड से होते हुए पसौंडा पुलिया के पास तक लेकर पहुंचे। यहां रास्ते में स्कूटी सवार युवकों ने कैब रुकवाई और विजय को बोनट से उतारा। घटनास्थल से यहां तक की दूरी करीब 4 किलोमीटर है।

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया, एक महिला द्वारा थाना साहिबाबाद में सूचना दी गई कि उनकी गाड़ी में एक वैगनआर कार ने टक्कर मारी। विरोध करने पर उनके ड्राइवर को कार चालकों द्वारा बोनट पर घुमाया गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कार चालक गौतम और उसके साथी अंकित को गिरफ्तार किया गया है। कार को सीज कर लिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment