logo-image

शीतकालीन सत्र: आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण वाला विधेयक लोकसभा में पास

मोदी सरकार ने ठीक लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा दांव चला है. केंद्र ने सवर्णों के वोट बैंक को साधने के लिए बड़ा फैसला लिया है.

Updated on: 08 Jan 2019, 10:08 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने ऐसी गुगली फेंकी है, जिसमें पूरा विपक्ष फंस गया है. विधानसभा चुनाव के बाद से विपक्ष सरकार पर हावी दिख रहा था, लेकिन सवर्णों को आरक्षण के प्रस्‍ताव को मंजूरी देकर सरकार ने गेंद विपक्ष के पाले में डाल दी है. चुनाव को देखते हुए लगता नहीं कि कोई दल इस बिल का विरोध करने का जोखिम उठा पाएगा. हालांकि लालू प्रसाद यादव की पार्टी इस प्रस्‍ताव का विरोध कर रही है. सरकार इस फैसले का लाभ न ले पाए, इसके लिए विपक्षी पार्टियां इस बिल को संसद की स्‍थायी कमेटी को भेजने की मांग कर सकती हैं. जाहिर सी बात है कि सरकार इस पर राजी नहीं होगी. www.newsnationtv.com पर लें लोकसभा में दिन भर का अपडेट...

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

लोकसभा में गरीब स्वर्ण आरक्षण बिल पास, कल राज्यसभा में होगा पेश

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

इसके साथ ही शीतकालीन सत्र का समापन हो गया. 

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

सामान्‍य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को नौकरियों और शिक्षण संस्‍थानों में दस प्रतिशत आरक्षण संबधी विधेयक लोकसभा में पारित. 



calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

क्या कोई भी बिल कभी भी सदन में पेश किया जा सकता है, जब सरकार चाहे. क्या कोई नोटिस देना जरूरी नहीं है: कांग्रेस सांसद शशि थरूर

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

आज मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, क्योंकि लोकसभा में पास हो रहा है ये बिल, नरेन्द्र मोदी जी की मजबूत हो रही है हील, क्योंकि राफेल में नहीं है कोई गलत डील, नरेन्द्र मोदी जी का था अच्छा लक्षण, इसलिए मिल रहा है गरीबों को आरक्षण: रामदास आठवले

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

गरीब सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण से संबंधित बिल पर बहस के दौरान सदन में पहुंचे पीएम मोदी



calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ी जाति का विरोध किया, आज तक देश के स्तर पर और राज्य स्तर पर बताएं किसी नेता बनाया: हुकुमदेव यादव

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा, 'कट्टरपंथी को छोड़ उदारवादी बनकर सोचने की जरुरत है और ये विधेयक इसी का परिणाम है.'


 

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

लोकसभा में चर्चा के दौरान AIMIM अध्यक्ष ने कहा, 'यह बिल संविधान के साथ धोखा है और बाबा आंबेडकर का अपमान है. सरकार को सवर्णों के आंकड़े दिखाने चाहिए कि वो किस आधार पर उन्हें आरक्षण दे रहे. यह बिल सरकार पर बोझ है.'

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

कई विपक्ष साथियों ने इस बात पर सवाल खड़े किए कि सदन के अंतिम दिन इसे क्यों लाया गया.- अनुप्रिया पटेल, अपना दल

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

सभी को समान अवसर मिलना चाहिए: पासवान

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

मंडल कमीशन के दौरान हम उच्च जाति के गरीबों का आरक्षण देना चाहते थे लेकिन तब कानूनी आधार पर ऐसा हो नहीं सका- पासवान

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री पासवास ने कहा- मोदी सरकार को दलित विरोधी कहा जाता है, हमने SCST एक्ट को तीन दिन के अंदर संसद में पारित कर सर्वोच्च न्यायलय का फैसला पलटा.


 

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

सरकार इस कोटा बिल की तरह महिला आरक्षण बिल को प्राथमिकता के साथ क्यों नहीं ले रही है? यह बिल केवल नौकरियों के बारे में ही नहीं है, बल्कि झूठी आशाओं और नकली सपनों के साथ युवाओं को गुमराह कर रहा है:  तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय



calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

जेटली ने 2014 चुनाव का कांग्रेस मैनिफेस्टो पढ़कर सुनाया, जिसमें गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की बात कही गई थी.

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

जेटली ने कहा, बिल पास करवाने में कांग्रेस पार्टी की परीक्षा, बड़े मन से समर्थन करें

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

आरक्षण सामाजिक न्याय के लिए दिया जाता है, हमारी पार्टी का यही स्टैंड: एम थंबी दुरई, AIADMK

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

लोकसभा में चर्चा के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले, इस आरक्षण बिल के आने से 'सबका साथ, सबका विकास' सुनिश्चित हो पाएगा. यह बिल समानता को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है और इससे सामाजिक उत्थान होगा. 



calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

निजी संस्थानों में आरक्षण लागू होगा, सरकारी नौकरियों में 10 फीसद आरक्षण दिया जाएगा

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

हर धर्म के सामान्य गरीब को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

जेटली ने कहा- आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए कानून नहीं था

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

लोकसभा में बोले अरुण जेटली, सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ किया है कि 50 प्रतिशत की सीम केवल जातिगत आरक्षण पर

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

नरसिम्हा राव ने भी आरक्षण के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी: जेटली

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण विधेयक पर बोला कि इस विधेयक से उन लोगों को राहत मिलेगी जिनकी सलाना आमदनी 8 लाख़ रूपये से कम की है. करोड़ों युवाओं को इस क़ानून से शिक्षा औऱ नौकरी में फ़ायदा मिलेगा. हालांकि इस क़ानून के आने के बाद भी SC, ST और OBC के आरक्षण पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 



calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

देश में पहला आरक्षण SC-ST के लिए हुआ: जेटली

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

राज्यों में नोटफिकेशन या सामान्य कानून से लागू करना चाहा: जेटली

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

बिल के जरिये बराबरी लाने की कोशिश, निजी संस्थानों में भी मिलेगा लाभ

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

आर्थिक तौर से कमजोरों को फायदा पहुंचने का प्रयास: जेटली

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

आर्टिकल 16 का संबंध शिक्षा से नहीं था, उसका रोज़गार से था: अरुण जेटली

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

सभी पार्टियों को आरक्षण की कोशिश, विपक्ष ने जुमले की शुरुआत की: जेटली

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

केवी थॉमस ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से बिल का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आरक्षण बिल का समर्थन करती है लेकिन जिस तरह से इसे पेश किया गया है उसको लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठते हैं. मेरा अनुरोध है कि इस बिल को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिशनम के पास भेजा जाए. 



calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

अरुण जेटली बोले- हर नागरिक को सामान्य अवसर देने की कोशिश

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

राज्यों के पास जाने की जरूरत नहीं: जेटली

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

राजनीति के मतभेद से अलग क्र लें तो आरक्षण की कप्लना हमारे संविधान में पैदा कैसे हुई: अरुण जेटली

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

मुस्लमान, ईसाई, मुसलमानों को भी मिलेगा आरक्षण का लाभ: केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

SC-ST, ओबीसी बिल से कोई छेड़छाड़ नहीं: केंद्रीय मंत्री थावरचंद

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री ने गहलोत ने कहा- सभी धर्म के लोगों को आरक्षण

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 लोकसभा में पास



calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने संसद में रखा बिल, कहा- ऐतिहासिक निर्णय लेने की जरूरत

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

राज्यसभा की कार्यवाही बढ़ाए जाने के विरोध में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन, विपक्ष ने कहा सहमति बढ़ाई गई एक दिन आगे राज्यसभा की कार्यवाही 



calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने सामान्‍य वर्ग के लिए आरक्षण के प्रस्‍ताव का विरोध किया है. ओवैसी के अलावा राजद के नेता तेजस्‍वी यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी इस बिल का विरोध करने का फैसला लिया है. 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने सिटीजनशिप संशोधन विधेयक 2016 के विरोध में लोकसभा से वॉकआउट किया.



Congress walks out of Lok Sabha during debate over the Citizenship Amendment Bill, 2016.




calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा, केवल मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान में हार के बाद बीजेपी को अगड़ों को आरक्षण देने की याद आ गई. दरअसल उनका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है. अगर संसद में यह बिल पास नहीं होता तो वे कहेंगे कि हमने प्रयास किया पर संसद ने इसे पास नहीं किया. 



calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

सरकार ने एनआरसी की कार्रवाई बहुत पारदर्शी तरीके से की है.

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

उन्‍होंने कहा, एनआरसी में नाम जुड़वाने के इच्‍छुक लोगों को पूरा मौका दिया जाएगा

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

उन्‍होंने कहा, असम में एक आंदोलन हुआ था, उसके बाद असम अकॉर्ड बना था, तब कई संशोधन किए गए थे, जिसके अनुसार एनआरसी को अपडेट किया गया था, असम अकॉर्ड को ठीक से लागू नहीं किया गया है. हमारी सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं. 

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

उन्‍होंने कहा, यह विधेयक देश के सभी राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों में भी लागू होगा. इसके पीछे सोच यह है कि उत्‍पीड़न के शिकार ऐसे माइग्रेंट्स भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकें. इसकी जिम्‍मेदारी पूरे देश की है, जिम्‍मेदारी केवल असम की नहीं होगी. यह पूरे देश का बडेन है

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

राजनाथ सिंह ने कहा, नागरिकता बिल को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

अभी गृहमंत्री राजनाथ सिंह नागरिकता संशोधन बिल 2016 पेश कर रहे हैं.

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी ने सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण बिल का समर्थन किया, पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा, हम बिल के समर्थन में हैं और जब सरकार कोर्ट की सीमा का उल्लंघन कर रही है तो हमारी मांग है कि पिछड़ों को आबादी के हिसाब से 54 फीसदी आरक्षण दिया जाए.

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

एक दिन पहले केंद्रीय कैबिनेट ने सवर्णों को आरक्षण के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी थी. 

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

विधेयक पर चर्चा शुरू हो गई है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोल रहे हैं.

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी ने सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण बिल का समरहं किया, पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा, हम बिल के समर्थन में है और जब सरकार कोर्ट की सीमा का उल्लंघन कर रही है तो हमारी मांग है कि पिछड़ों को आबादी के हिसाब से 54 फीसदी आरक्षण दिया जाए.

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

अब से थोड़ी ही देर में लोकसभा में सवर्णों को आरक्षण संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा होगी. 12.30 बजे केंद्रीय मंत्री थावरचंद्र गहलोत ने बिल को पेश किया. 

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

अगर सरकार को संविधान संशोधन बिल को लागू करवाना है तो उसे लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पास करवाना जरूरी है. लोकसभा में तो एनडीए सरकार के पास बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में विपक्ष की स्थिति मजबूत है. 

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार इस आरक्षण बिल को पास कराने के लिए संसद के सत्र को आगे बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है.

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

संसद का शीतकालीन सत्र राफेल विमान सौदे में कथित गड़बड़ी को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ गया. आज सत्र का आखिरी दिन है. अब सरकार के सामने इस बिल को पास करवाने की चुनौती है.

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

सवर्णों को आरक्षण देने के लिए 124वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश, सामाजिक आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने पेश किया बिल

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाए. उन्होंने मांग की कि ट्राइबल्स को मिलने वाले आरक्षण को 26 प्रतिशत से बढ़ा कर 28 प्रतिशत किया जाए. इसके साथ ही झारखंड के अल्पसंख्यकों के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए.



calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले का बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने समर्थन किया है. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी इस फैसले का समर्थन करती है और संसद में पेश किए जाने वाले संविधान संशोधन बिल का समर्थन करेगी. हालांकि, मायावती ने मौजूदा समय में SC/ST और OBC वर्ग को मिलने वाले करीब 50 फीसदी आरक्षण के कोटे के दायरे को बढ़ाने की मांग भी की.



calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

संसद भवन परिसर में बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा कमजोर और गरीब सवर्णों को आरक्षण देने के फैसले के स्‍वागत करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम गरीबों की उन्‍नति का माध्‍यम बनेगा. 



calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

मौजूदा आरक्षण व्यवस्था में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 फीसदी, अनुसूचित जाति (SC) को 15 फीसदी, अनुसूचित जनजाति (ST) को 7.5 फीसदी आरक्षण मिल रहा है.

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

कैबिनेट द्वारा लिए गए इस फैसले में धर्म अड़ंगा नहीं डाल सकेगा. जिसका सीधा मतलब ये है कि सरकार की इस स्कीम का लाभ देश भर के सभी धर्मों के सामान्य श्रेणी में आने वाले गरीब नागरिक उठा सकेंगे. मोदी सरकार की इस आरक्षण नीति में न सिर्फ हिंदू बल्कि मुस्लिम और बाकी धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग भी शामिल हैं.

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

किन सवर्णों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?



  • जिनकी सालाना आय 8 लाख से कम हो

  • जिनके पास 5 हेक्टेयर से कम की खेती की जमीन हो

  • जिनके पास 1000 स्क्वायर फीट से कम का घर हो

  • जिनके पास निगम की 109 गज से कम अधिसूचित जमीन हो

  • जिनके पास 209 गज से कम की निगम की गैर-अधिसूचित जमीन हो

  • जो अभी तक किसी भी तरह के आरक्षण के अंतर्गत नहीं आते थे

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्‍यसभा सांसद व बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह संसद भवन पहुंचे. 

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

सवर्णों को आरक्षण देने वाला संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में 12 बजे पेश होगा. 2 बजे से इस विधेयक पर चर्चा होगी.