आलोचना, धमकी के बाद रामचंद्र गुहा ने बीफ ट्वीट हटाया, कहा- उन्हें और पत्नी को आ रहे धमकी भरे फोन

प्रमुख इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने ट्विटर पर आलोचना के बाद उस चित्र को सोशल साइट से रविवार को हटा लिया, जिसमें वह बीफ खाते हुए दिख रहे हैं.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आलोचना, धमकी के बाद रामचंद्र गुहा ने बीफ ट्वीट हटाया, कहा- उन्हें और पत्नी को आ रहे धमकी भरे फोन

रामचंद्र गुहा ने ट्विटर से हटाया विवादित ट्वीट

प्रमुख इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने ट्विटर पर आलोचना के बाद उस चित्र को सोशल साइट से रविवार को हटा लिया, जिसमें वह बीफ खाते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने धमकियों और फोन काल्स के बाद इस चित्र को ट्वीट करने के लिए माफी मांगी. गुहा ने शनिवार को लिखा था, 'पुराने गोवा में एक शानदार सुबह के बाद हमने पणजी में दोपहर का भोजन किया. चूंकि यह भाजपा शासित राज्य है, इसलिए वहां मैंने समारोह में बीफ खाने का निर्णय लिया.'

Advertisment

गुहा ने ट्वीट में पुरानी बात दुहराते हुए लिखा कि मेरे हिसाब से लोगों के पास खाने, पहनने और प्यार करने का अधिकार होना ही चाहिए. उन्होंने कहा, ‘तस्वीर के केंद्र में खुद को रखना दिखावटी और खराब था. मैं शब्दों के जरिए भी अपनी बात रख सकता था, जैसा कि मैंने अभी किया है.

बता दें कि बीफ के साथ फोटो अपलोड करने के बाद गुहा कई दक्षिणपंथी संगठनों के निशाने पर आ गए थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया.

गुहा के इस ट्वीट पर एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने जवाब दिया, 'यदि कोई हिंदू बीफ खाता है और उसका प्रचार करता है तो वह इस धर्म पर कलंक है. रामचंद्र गुहा ऐसा ही कर रहे हैं. वह प्रचार की इस घटिया हरकत के जरिए पूरे हिंदुओं को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें माकूल जवाब दिया जाना चाहिए.'

गुहा ने इस ट्विटर उपयोगकर्ता की पहचान आर.के. यादव के रूप में की है, जो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का पूर्व अधिकारी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट को इस मामले की जानकारी रविवार को दी.

उन्होंने यह भी कहा, 'मुझे एक व्यक्ति ने धमकी भरे फोन किए और अपना नाम दिल्ली निवासी संजय बताया. उसने मेरी पत्नी को और मुझे भी धमकी दी.'

हालांकि बाद में जब कई और लोगों ने ट्वीट के जरिए उस चित्र की आलोचना की तो गुहा ने उस चित्र को ट्विटर से हटा दिया.

तरुण शुक्ला ने कहा, 'किसी की अपनी राजनीति संबद्धता, सोच हो सकती है, लेकिन एक पशु वध का जश्न मनाने की बात कहने का क्या मतलब. एक इतिहासकार की तरफ से इस तरह का ट्वीट दुखद है.'

गुहा ने उसके बाद अपना रंग बदला और उन्होंने जवाब दिया, 'मैं आपके विचार से सहमत हूं. यह चित्र अनावश्यक था. खाने की पसंद की स्वतंत्रता पर बहस इसके बगैर हो सकती थी.'

और पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर को बताया पाक सेना की बड़ी साजिश, कहा- यह ISI का गेम प्लान

उन्होंने कहा, 'मैंने गोवा में खाना खाते समय का अपना चित्र डिलीट कर दिया है, क्योंकि यह ठीक नहीं था. मैं हालांकि बीफ के मामले में भाजपा के पाखंड को दोबारा रेखांकित करना चाहता हूं, और मैं अपनी मान्यता को दोहराना चाहता हूं कि मनुष्य को खाने, पहनने और प्यार करने का हर हाल में अधिकार होना चाहिए.'

Source : News Nation Bureau

दक्षिणपंथी संगठन रामचंद्र गुहा भगवा पार्टी बीजेपी bangalore ट्रोल Beef बीफ Ramachandra Guha
      
Advertisment