/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/07/desh-ki-bahas2-92.jpg)
देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच BMC की टीम ने मुंबई में कंगना रनौत के ऑफिस में छापा मारा है. इस पर कंगना ने BMC के एक्शन को बदले की कार्रवाई कहा. कंगना को Y+ श्रेणी की सुरक्षा देने पर महाराष्ट्र के कई मंत्रियों ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. वहीं, शिवसेना MLA प्रताप सरनाईक ने कंगना की तुलना दाऊद से की है. कंगना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- हमारी जांच तो सुशांत सिंह राजपूत केस में भी सही चल रही थीः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- कंगना तो झूठ बोल रही है इससे पहले तो उसने मुंबई पुलिस की तारीफ भी की थीः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- हमारी सुरक्षा एजेंसियां क्या झक मार रही थीं जो केंद्र से सिक्योरिटी लीः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- महिलाओं का ये कहना सही है कि जिस थाली में खाए उसी में छेद करें, मुंबई को पीओके बताए तो सही हैः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
- सुशांत राजपूत की मौत के बाद एफआईआर में जो देरी हुई उससे तो यही लगता है कि सरकार लीपापोती कर रही हैः प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता
- एक महिला जिसने बॉलीवुड के ड्रग माफिया के खिलाफ विद्रोह किया तो आप लोग उसके विरोध में खड़े हैंः प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता
- उस अकेली महिला को आपके नेता गालियां देते हैं क्या आप अपने यूथ को यही शिक्षा देना चाह रहे हैंः प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता
- बिलकुल संजय राउत को इस गलती पर माफी मांगनी चाहिएः दीपिका द्विवेदी, दर्शक
- एक तरफ तो अपनी पार्टी को संजय राउत हिंदुत्व की पार्टी कहते हैं क्या हिंदुत्व में यही सिखाया गया हैःदीपिका द्विवेदी, दर्शक
- आप की पार्टी के नेता कह रहे हैं कि कंगना को महाराष्ट्र में आने का हक नहीं है ये कैसी पार्टी हैः दीपिका द्विवेदी, दर्शक
- शिवसेना अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती है ---- श्रेया नारायण, अभिनेत्री
- जनता जब इन्हें वोट देकर सरकार में लाती है तो उनकी पूरी जिम्मेदारी इनके ऊपर आ जाती है लेकिन ये अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैंः श्रेया नारायण, अभिनेत्री
- इन लोगों ने उन सभी लोगों पर लांछन लगाया है जिसने सुशांत राजपूत केस में सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैंः श्रेया नारायण, अभिनेत्री
- आप ने कई महिलाओं पर टीवी चैनलों पर अभद्र टिप्पणी की हैः श्रेया नारायण, अभिनेत्री
- आपके एमएलए ने कंगना रनौत को धमकी दी है तो महिला शिवसेना को तुम्हारे पीछे छोड़ दिया जाएगा और फिर जो होगा उसकी जिम्मेदार तुम होगीः श्रेया नारायण, अभिनेत्री
- संजय राउत ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया
- मैं दिल्ली से बंबई गया था, मैंने वहां 32 साल बिताए हैं वहां पर ड्रग्स है, शराब पार्टी है और कास्टिंग काउच भी हैः नासिर अब्दुल्ला, एक्टर
- कंगना रनौत ने जो कुछ भी कहा वो सही नहीं है लेकिन उसके बाद संजय राउत का बयान उससे भी बुरा हैः नासिर अब्दुल्ला
- कंगना ने मुंबई से शोहरत हासिल की, यहां से करोड़ों रुपये कमाए और अब विरोधः नासिर अब्दुल्ला, एक्टर
- अगर कंगना इंडस्ट्री में स्ट्रगलर रही होतीं तो ऐसी बात कभी नहीं करतीं चूंकि वो अब नेम फेम और दौलत कमा चुकी हैंः नासिर अब्दुल्ला, एक्टर
- जिस तरह के ये जवाब दे रहे हैं वो बिलकुल गलत और बेबुनियाद हैः प्रियंका राणा
- जिस थाली में खाया उसी में छेद किया है ये बयान कंगना के लिए कितना कारगर हैः प्रियंका राणा
- शिवसेना अब अपने आप को एक्सपोज कर रही है, मैं बाला साहेब की बहुत बड़ी फैन हूंः पायल रोहतगी, अभिनेत्री
- मैं बाबा साहब कोट्स को अपने वीडियोज में शेयर करती हूं, वो कहते थे हिजड़े वो नहीं जो साड़ी पहनते हैं, हिजड़े वो हैं जो हिन्दू होकर हिन्दुत्व की बात नहीं करते हैंः पायल रोहतगी, अभिनेत्री
- कंगना ने मुंबई को पीओके से तुलना करके गलत तो किया, लेकिन जब आमिर खान ने कहा था इस देश में डर लगता है तब ये लोग चुप क्यों थेः पायल रोहतगी, अभिनेत्री
- कंगना को किसी से डरने की जरूरत नहीं है - आभा सिंह, वरिष्ठ वकील
- आपने इस ट्विटर वार में कंगना को करोड़ों रुपये की सिक्योरिटी दे दी जो हमारे पैसों पर राजनीति चमकाने वाली बात हैः आभा सिंह, वरिष्ठ वकील
- कंगना का मुंबई को पीओके से तुलना करना कितना सही होगा कि जिस शहर ने तुम्हें पहचान दी क्या ये सही हैः आभा सिंह, वकील
- कंगना ने नेपोटिज्म की बात की वो तो ठीक थीः आभा सिंह, वकील
- जी, संजय राउत को जरूर माफी मांगनी चाहिएः रितु पांडेय, दर्शक, मुंबई
- जिस तरह से संजय राउत ने कंगना रनौत के खिलाफ ऐसे शब्दों का उपयोग किया है वैसे ही वो अन्य लड़कियों के बारे में भी करते होंगेः रितु पांडेय, दर्शक, मुंबई
- संजय राउत एक सांसद होकर अगर ऐसी बात करते हैं तो उन्हें माफी मांग लेनी चाहिएः रितु पांडेय, दर्शक, मुंबई
- कंगना ने महेश भट्ट के साथ काम किया जिसके संबंध आतंकवादियों के साथ संबंध थेः विक्रम सिंह
- मीडिया शिवसेना को बदनाम कर रही है, लेकिन इससे शिवसेना बदनाम नहीं होगीः विक्रम सिंह
- अब शिवसेना को ये समझना पड़ेगा कि जनता अब बदल गई है और जनता ही जनार्दन हो गई हैः आभा सिंह, वकील
- अगर अब आप किसी महिला को हरामखोर कहेंगे तो और वो इस तरह से वायरल होगी तो शिवसेना को नुकसान तो उठाना ही पड़ेगाः आभा सिंह, वकील
- शिवसेना की ये हालत मैंने कभी नहीं सोची थी, लेकिन शिवसेना के नेता जिसे जनता ने चुना है तो क्या आप अपने नागरिकों को गालियां देंगेः पायल रोहतगी, अभिनेत्री
- कंगना ने अपनी बात बहुत बेबाकी से रखी, उन्होंने ऐसा इसलिए कहा होगा कि वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही थींः खुशी अग्रवाल, दर्शक, दिल्ली
- लेकिन शिवसेना नेता ने जो कुछ भी उनके बारे में बोला था वो भी सही नहीं थाः खुशी अग्रवाल, दर्शक, दिल्ली
- किसी भी महिला को गाली देना कहां तक सही है और जब गाली देने वाला जनप्रतिनिधि हो तो माफी मांगना तो बनता हैः खुशी अग्रवाल, दर्शक, दिल्ली
- हम राजा तू प्रजा, हम ले रहे हैं सत्ता का मजा, तुम भुगतो वोट देने की सजाः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
- मुंबई सबकी है ये भारत वर्ष का हिस्सा है यहां पर सबका बराबर का अधिकार हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
- भारत के सांसद हैं वो, उन्हें बिलकुल माफी मांगनी चाहिए, एक तरफ आप वूमन एम्पावरमेंट की बात करते हैं और दूसरी तरफ ऐसी बात करते हैंः मोनल जौहरी, दर्शक, जयपुर
- क्या संजय राउत अपने घर की या पार्टियों की महिलाओं से ऐसे बात कर पाएंगेः मोनल जौहरी, दर्शक, जयपुर
- आप ये कहना चाह रहे हैं कि कंगना ने सही कहा है तो यही ठीक है कि उन्होंने सही कहा हैः नासिर अब्दुल्ला, अभिनेता
जब पीओके और अक्साई चीन की बात कर रहे हैं ये पूरी तरह से भारत का हिस्सा है जो गलती हमारे पूर्वजों से हो गई है उसे ये सरकार पूरा करने की पूरी कोशिश कर रही हैः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
Source : News Nation Bureau