धर्म धारण किया जाता, मजहब मंजूर, यह देश हिंदुओं का है : आचार्य स्वामी धर्मेंद्र

हिंदू धर्म गुरु आचार्य स्वामी धर्मेंद्र ने कहा कि इस्लाम को काफिर की परिभाषा को स्पष्ट करना चाहिए. वहीं, उन्होंने हिंदू धर्म के बारे में कहा कि जो मुनस्मृति की मानवता धर्म को ना माने वह काफिर है.

हिंदू धर्म गुरु आचार्य स्वामी धर्मेंद्र ने कहा कि इस्लाम को काफिर की परिभाषा को स्पष्ट करना चाहिए. वहीं, उन्होंने हिंदू धर्म के बारे में कहा कि जो मुनस्मृति की मानवता धर्म को ना माने वह काफिर है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Acharya Swamy Dharmendra

हिंदू धर्म गुरु आचार्य स्वामी धर्मेंद्र( Photo Credit : न्यूज नेशन )

'धर्मांतरण जिहाद' पर  हिंदू धर्म गुरु आचार्य स्वामी धर्मेंद्र ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की रक्षा के लिए एक ही समाधान है हिंदू संगठन, तभी हिंदू का अस्तित्व बचेगा. आचार्य स्वामी धर्मेंद्र ने कहा कि हिंदू कई जातियों और उपजातियों में बंटी हुआ है, जबकि इस्लाम एक में ही बंधा हुआ है. हिंदू प्रदर्शन कभी करते है तो वह अपने जाति के लिए, जब तक हिंदुओं एक नहीं होंगे तब तक यह चलता रहेगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : BJP सांसद महंत बालकनाथ का बयान, 'धर्मांतरण जिहाद' का मामला संसद में उठाएंगे

हिंदू धर्म गुरु आचार्य स्वामी धर्मेंद्र ने कहा कि इस्लाम को काफिर की परिभाषा को स्पष्ट करना चाहिए. वहीं, उन्होंने हिंदू धर्म के बारे में कहा कि जो मुनस्मृति की मानवता धर्म को ना माने वह काफिर है. साथ ही कहा कि धर्म धारण किया जाता, मजहब मंजूर किया जाता है. यह देश हिंदुओं के रहने का स्थान है. सिंधु से हिंदू बना है. स्वामी धर्मेंद्र ने कहा, पैंगबर कहते है. गाय का दूध आरोग्य है. मांस खाना रोग है.

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के 4 साल, राहुल गांधी ने बताया त्रासदी, पीएम मोदी पर वार

आचार्य स्वामी धर्मेंद्र ने बताया कि बाबा साहब ने पाकिस्तान को भारी मन से स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था जो बात नहीं मानता अलग रहना चाहता है उसके लिए इस देश में कोई स्थान नहीं है, जो भारत का बांटवारा हुआ है, वह इस बात की तस्दीक करता है. पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश नहीं है. वह हमारा शत्रु है.

Source : News Nation Bureau

Hinduism Guru conversion jihad हिंदू धर्मशास्‍त्र धर्मांतरण जिहाद Acharya Swamy Dharmendra Swamy Dharmendra Love jidah आचार्य स्वामी धर्मेंद्र हिंदू धर्म गुरु
      
Advertisment