सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में दिखी पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की मजबूत तस्वीर, 'फ्रंट रनर' जिलों का अनुपात बढ़कर 85 प्रतिशत हुई
यूपी में यूरिया व डीएपी की कोई कमी नहीं, कालाबाजारी पर होगी कठोर कार्रवाई : मुख्य सचिव
जितिन गुलाटी ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद, कहा- 'हर कदम एक नई चुनौती थी'
IND vs ENG: दिलचस्प मोड़ पर लॉड्स टेस्ट, चौथे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने 87 रन पर गंवाया 4 विकेट
'बींदणी' में मेरा किरदार बाहर से सख्त और अंदर से नर्म दिल वाला है : आकाश जग्गा
Breaking News: तमिलनाडु: तिरुवल्लूर में मालगाड़ी में आग, दमकल गाड़ियां पहुंचीं
बिहार और केंद्र सरकार युवाओं के हित में ठोस कदम उठा रही हैं : शांभवी चौधरी
लॉर्ड्स टेस्ट : शोएब बशीर चौथी पारी में गेंदबाजी कर सकते हैं, बल्लेबाजी पर फैसला नहीं
इस जगह भाडे़ पर मिलती है खूबसूरत बीवी, जितने दिन चाहे उतने दिन साथ रख सकते हैं

तमिलनाडु में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को बनाया जा रहा है निशाना : तमिलसाई सुंदरराजन

तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाई-सुंदरराजन ने हिंदू मुन्नानी पदाधिकारी की मौत के लिए तामिलनाडु पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। उनके मुताबिक पुलिस सुरक्षा मांगने के बावजूद शशिकुमार को सुरक्षा देने में पुलिस ने लापरवाही बरती।

तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाई-सुंदरराजन ने हिंदू मुन्नानी पदाधिकारी की मौत के लिए तामिलनाडु पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। उनके मुताबिक पुलिस सुरक्षा मांगने के बावजूद शशिकुमार को सुरक्षा देने में पुलिस ने लापरवाही बरती।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
तमिलनाडु में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को बनाया जा रहा है निशाना : तमिलसाई सुंदरराजन

तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने हिंदू मुन्नानी पदाधिकारी की मौत के लिए तामिलनाडु पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। उनके मुताबिक  सुरक्षा मांगने के बावजूद शशिकुमार को सुरक्षा देने में पुलिस ने लापरवाही बरती। 

Advertisment

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हाल ही में तामिलनाडू में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को टारगेट गिया गया है, राज्य की कानून व्यवस्था दिन पर दिन  बिगड़ रही है।”

गौरतलब है कि शशिकुमार जो मुन्नानी के जिला प्रवक्ता थे उनकी 4 लोगों ने दफ्तर से घर लौटते वक्त हत्या कर दी थी।

तमिलसाई ने कहा “शशीकुमार ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी और कहा था कि उनकी जान को खतरा है, पर पुलिस सुरक्षा देने में असफल रही जिसका परिणाम ये रहा कि 4 लोगों ने उन्हें उनके घर के पास मार दिया।”

तमिलसाई ने कहा शशीकुमार को शहर के बाहरी इलाके से 22 सितंबर की रात को एक दुपहिया वाहन से घर लौट रहा था जब अज्ञात हमलावरों ने उनका मोटरसाइकिल पर पीछा किया और उन पर हंसिया से हमला किया। जिसके बाद उनको एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रदेश अध्यक्ष  ने आरोप लगाया कि भाजपा के पदाधिकारियों और अन्य हिंदू संगठनों के खिलाफ हमले राज्य में बढ़ रहें हैं, तमीलसाई ने की मांग की है कि राज्य में इस समस्या से मुक्त हो सकता है अगर  पुलिस विभाग में लगभग 20,000 खाली पदों पर भर्तियां हो जाए।

उन्होंने शशीकुमार के परिवार को 25 लाख रुपए और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की बात कही।

Source : News Nation Bureau

BJP Tamilisai Soundararajan hindu
      
Advertisment