ग्वालियर में हिंदू महासभा ने लगाई महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा ने बुधवार को अपने लश्कर स्थित कार्यालय में पूरे विधि-विधान से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित की।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
ग्वालियर में हिंदू महासभा ने लगाई महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा

ग्वालियर में हिंदू महासभा ने लगाई नाथूराम गोडसे की प्रतिमा

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा ने बुधवार को अपने लश्कर स्थित कार्यालय में पूरे विधि-विधान से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित की। 

Advertisment

हिंदू महासभा ने इसके साथ ही प्रशासन से जमीन न मिलने पर दौलतगंज क्षेत्र में मंदिर बनाने का फैसला किया है। महासभा के डॉ. जयवीर सिंह सहित अन्य लोगों ने कार्यालय में विधिवत प्रतिमा स्थापित की। इस दौरान तमाम वक्ताओं ने गोडसे के कायरें का ब्यौरा दिया और साथ ही मांदिर स्थापित करने का संकल्प लिया।

स्थापित प्रतिमा के सिर पर भगवा टोपी, शरीर पर पीला दुशाला डाला गया है। इस दौरान मौजूद लोगों ने अपनी भावी रणनीति का भी खुलासा किया। साथ ही गोडसे को देशभक्त बताया गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में अप्रैल से ही मिलेगा BS-VI ईंधन

गौरतलब है कि पहले भी महासभा मंदिर निर्माण की मांग कर चुका है, मगर प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं हुआ था।

वहीं, जब इस मामले को लेकर राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने सीधा सा जवाब दे दिया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें: फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयान, PoK इनके बाप का नहींं, वो पाकिस्तान का हिस्सा है

HIGHLIGHTS

  • ग्वालियर में हिंदू महासभा ने लगाई नाथूराम गोडसे की प्रतिमा
  • मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा, नहीं है मामले की जानकारी

Source : News Nation Bureau

Nathuram Godse nathuram godse temple Hindu Mahasabha
      
Advertisment