New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/11/himanta-biswa-sharma-58.jpg)
हिमंत विश्व शर्मा।( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship amendment bill 2019) पास होने के बाद बुधवार को इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इसे राज्यसभा में पेश किया.
हिमंत विश्व शर्मा।( Photo Credit : फाइल फोटो)
लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship amendment bill 2019) पास होने के बाद बुधवार को इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इसे राज्यसभा में पेश किया. दोपहर 12 बजे यह बिल राज्यसभा में पेश किया गया. सड़क से लेकर संसद तक विपक्षी दल इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बिल को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसके जवाब में असम के मंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि कृपया इस मुद्दे पर राजनीति न करें.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि 'नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship amendment bill 2019) मोदी-शाह सरकार द्वारा नार्थ ईस्ट की सांस्कृतिक विरासत को खत्म करने का प्रयास है. यह बिल उत्तर पूर्व के लोगों के जीवन के तरीके और भारत के विचार पर एक आपराधिक हमला है. मैं पूर्वोत्तर के लोगों और उनकी सेवा में हूं.'
Rahul Ji are you aware that during @INCIndia regime indigenous communities of Assam have become minority. Infilitrated Bangladeshi Muslims in Assam constitutes 36% of population.They speak no Assamese language & influence 45 assembly seats. Is that not ALSO ethnic cleansing? https://t.co/RMcCGTkM0q
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 11, 2019
जिसके जवाब में हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि 'राहुल जी क्या आप जानते हैं कि कांग्रेस शासन के दौरान असम के स्वदेशी समुदाय अल्पसंख्यक हो गए हैं. असम में बांग्लादेशी मुसलमानों की आबादी 36% है. वे असमिया भाषा नहीं बोलते हैं और 45 विधानसभा सीटों को प्रभावित करते हैं. क्या यह भी एक तरह से सांस्कृतिक रूप से सफाई नहीं है?'
This ‘esteemed’ leader is a deadly combination of dellusion and dishonesty.
Thanks to the sensitivity of PM @narendramodi and HM @AmitShah, concerns of Northeast have been addressed. Civil society and citizens are with the Government.
Rahul Ji, let’s not politicise issues. https://t.co/RMcCGTkM0q
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 11, 2019
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर को लेकर चिंताओं को संबोधित किया है. नागरिक समाज और आम नागरिक सरकार के साथ हैं. राहुल जी, आप मुद्दों का राजनीतिकरण न करें.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो