/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/22/pc-34-2024-01-22t222724040-67.jpg)
ram_temple( Photo Credit : social media)
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, जो 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत उत्तर-पूर्वी राज्य में हैं, पर जमकर निशाना साधा और उन्हें 'रावण' कहा. जब उनसे गांधी द्वारा खुद पर वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो सरमा ने कहा कि, "आप आज रावण के बारे में क्यों बात कर रहे हैं? कम से कम आज राम के बारे में बात करें. हमें 500 साल बाद राम के बारे में बात करने का अवसर मिला है. हमें केवल बात करनी चाहिए उसके बारे में, रावण के बारे में नहीं.”
गौरतलब है कि, असम सीएम सरमा का ये बयान अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर बात करते हुए आया, जिसकी अध्यक्षता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. बता दें कि आज यानि सोमवार के दिन, असम के नगांव में जबरदस्त सियासी ड्रामा देखने को मिला, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नगांव जिले में श्री श्री शंकरदेव सत्र का दौरा करने और मोरीगांव जिले में बैठक करने से रोक दिया गया.
भारत की सांस्कृतिक विविधता को शंकर देव जी ने भक्ति के माध्यम से एकता के सूत्र में पिरोया, लेकिन आज मुझे उन्हीं के स्थान पर माथा टेकने से रोका गया।
मैंने मंदिर के बाहर से ही भगवान को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया।
अमर्यादित सत्ता के विरुद्ध मर्यादा का यह संघर्ष हम आगे बढ़ाएंगे। pic.twitter.com/EjMS1hB6pG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 22, 2024
इसके विरोध में, गांधी ने पीएम मोदी से सवाल किया कि, क्या अब प्रधानमंत्री तय करेंगे कि कौन मंदिर जाएगा और कब जाएगा. गांधी 15वीं सदी के समाज सुधारक श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली सतरा के लिए सुबह-सुबह निकले थे, लेकिन उन्हें हैबरगांव में रोक दिया गया, जिसके बाद वह पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए. कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि अधिकारियों ने उन्हें रोकने का कोई कारण नहीं बताया.
Source : News Nation Bureau