राम मंद‍िर प्राण प्रतिष्ठा का न्‍योता अस्वीकार करने पर कांग्रेस पर भड़के ह‍िमंत सरमा, दिया ये बड़ा बयान

सरमा ने कहा, ''मेरे विचार से तो कांग्रेस को कार्यक्रम के ल‍िए कतई निमंत्रण नहीं देना चाहिए था. बावजूद इसके उनको पापों को सुधारने के ल‍िए व‍िश्‍व ह‍िंदू पर‍िषद की ओर से सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ, लेक‍िन उन्‍होंने इसको भी गंवा द‍िया'

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
Himanta Biswa Sarma

Himanta Biswa Sarma( Photo Credit : social media)

अयोध्‍या नगरी में 22 जनवरी को हो रहे राम मंद‍िर के प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह के न‍िमंत्रण को अस्‍वीकार करने के बाद कांग्रेस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत ब‍िस्‍व सरमा (Himanta Biswa Sarma) भड़क उठे हैं. सरमा ने कहा कि उन्हें बुलाना भी नहीं चाहिए था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरमा ने कहा, ''मेरे विचार से तो कांग्रेस को कार्यक्रम के ल‍िए कतई निमंत्रण नहीं देना चाहिए था. बावजूद इसके उनको पापों को सुधारने के ल‍िए व‍िश्‍व ह‍िंदू पर‍िषद की ओर से सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ, लेक‍िन उन्‍होंने इसको भी गंवा द‍िया और अपने पापों को कम करने से चूक गए. उन पर मुझको दया आती है, साथ ही दु:ख भी होता है.' 

Advertisment

हिमंत ब‍िस्‍व सरमा ने एक्स पर लिखा, 'विश्‍व हिंदू परिषद ने अपने नेतृत्व में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण देकर कांग्रेस पार्टी को अपने पाप कम करने का सुनहरा अवसर दिया.' उन्‍होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इस निमंत्रण को स्वीकार कर 'हिंदू समाज' से माफी मांगनी सकती थी. 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के बयान को शेयर किया

उन्होंने कहा, 'पंडित नेहरू ने सोमनाथा मंदिर के साथ जैसा किया था, वर्तमान कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने भी  राम मंदिर के साथ भी वैसा ही किया. देश की जनता और इतिहास उनको हिंदू विरोधी पार्टी के रूप में आंकती रहेगी.'' सरमा ने अपने पोस्ट के साथ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की ओर से जारी बयान को शेयर किया. इसमें पार्टी के नेताओं सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी को मिले आमंत्रण को अस्वीकार करने की  बात कही गई थी. 

Source : News Nation Bureau

pran pratistha Ayodhya Ram temple consecration ceremony newsnation Himanta Biswa Sarma Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony ram-mandir-inauguration newsnationtv Sonia Gandhi Ram Mandir Pran Pratistha
      
Advertisment