हेमंत बिस्व सरमा ने फिर साधा चिदंबरम पर निशाना, कहा-राहुल के पीडी के हैं पसंदीदा

असम में बीजेपी के मंत्री हेमंत बिस्व सरमा और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ट्विटर पर एक दूसरे के आमने सामने हो गए हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हेमंत बिस्व सरमा ने फिर साधा चिदंबरम पर निशाना, कहा-राहुल के पीडी के हैं पसंदीदा

हेमंत बिस्व सरमा और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फोटो कोलाज)

असम में बीजेपी के मंत्री हेमंत बिस्व सरमा और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ट्विटर पर एक दूसरे के आमने सामने हो गए हैं। सरमा ने एक बार फिर चिदंबरम पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना राहुल गांधी के तुलने से कर दी।

Advertisment

सरमा ने चिदंबरम पर तंज कसते हुए कहा, 'सर, आप कांग्रेस में दोबारा कब आए थे? जितना मैं जानता हूं आप तमिल मनीला कांग्रेस में थे। विशेषाधिकार प्राप्त लोग कुछ भी कर सकते हैं। चिट फंड से लेकर आईएनएक्स मीडिया स्कैम और पार्टी बदलने तक कुछ भी। खैर, पीडी विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को ही पसंद करता है।'

राहुल गांधी के पालतू कुत्ते का नाम पीडी है, जिसका विडियो कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्विटर पर शेयर किया था। सरमा के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमा गया है।

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा के कैंसर की बीमारी को लेकर विवादित बयान दिया था। सरमा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'कुछ लोग कैंसर जैसी घातक बीमारियों से इसलिए ग्रस्त हैं, क्योंकि उन्होंने अतीत में पाप किये हैं और यह 'ईश्वर का न्याय' है।'

इसे भी पढ़ेंः कैंसर पर असम के मंत्री की थ्योरी, कहा- 'पाप' की वजह से होता है रोग, यह है ईश्वर का न्याय

हेमंत बिस्व सरमा के विवादित बयान के बाद पूर्व वित्‍त मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने जवाबी ट्वीट कर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'असम के मंत्री शर्मा कहते हैं कि कैंसर पापों के लिए ईश्वर का इंसाफ है। व्यक्ति के दल बदलने से भी यही होता है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

p. chidambaram Himanta Biswa Sharma assam Bhartiya Janta Party
      
Advertisment