शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी, चल रहीं हैं बर्फीली हवाएं

बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.

बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में हिमपात

शिमला अब बर्फ की चादर में लिपटा हुआ है.

शीत ऋतु में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल शिमला और मनाली की सैर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल शिमला अब बर्फ की चादर में लिपटा हुआ है. राज्य की राजधानी में बुधवार सुबह मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. शिमला के पास के पर्यटक स्थलों, जैसे कुफरी, फागू और नारकंडा में भी बर्फबारी हुई. इसी तरह मनाली के पास की पहाड़ियों जैसे सोलांग, गुलाबा और रोहतांग पास (मनाली से 52 किलोमीटर दूर) में भी बर्फबारी हुई है. किन्नौर जिले के कल्पा और लाहौल-स्पीति जिले के केलोंग में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "सोमवार से हो रही व्यापक बर्फबारी और बारिश के साथ राज्य के अधिकांश स्थानों पर तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा."

Advertisment

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद लुढ़का पारा, यातायात बाधित

धर्मशाला के आस-पास हिमालय के धौलाधर पर्वतमाला बर्फ की चादर में लिपटी है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "लाहौल-स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर और शिमला जिलों के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई." वहीं धर्मशाला, पलामपुर, सोलन, नहान, बिलासपुर, उना, हमीरपुर और मंडी जैसे राज्य के निचले इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. टूर ऑपरेटर्स के अनुसार, बर्फबारी की खबर के बाद से ही पर्यटकों का आगमन शुरू हो जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Himachal Pradesh Shimla Manali winter
      
Advertisment