हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं व उनसे मिलने के लिए आने वाले लोगों से उनके पैर छूने व उन्हें माला पहनाने की प्रथा से दूर रहने को कहा है।
जयराम ठाकुर ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से आगंतुकों को शॉल, माला, गुलदस्ते या स्मृति चिन्ह लाने को हतोत्साहित करने को कहा है, क्योंकि इससे धन बर्बाद होता है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि गुलदस्ता लाने की बजाय आगंतुक उन्हें एक फूल दे सकते हैं।
ठाकुर का यह निर्देश हाल में उनसे मिलने आए एक 80 साल के व्यक्ति द्वारा उनके पैर छूने की कोशिश करने के बाद आया है।
और पढ़ें: महबूबा की अपील, कश्मीर के शांति के लिए बात करें भारत-पाकिस्तान
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हर व्यक्ति का सम्मान करना राज्य का कर्तव्य है। किसी भी व्यक्ति को मेरे या मेरे मंत्रियों के पैर नहीं छूना चाहिए। हमें अपने दिल में आदर का भाव रखना चाहिए।'
मुख्यमंत्री कार्यालय ने लोगों से गुलदस्ते व मालाएं खरीदने की बजाय दिल खोलकर मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा था कि लोगों को उन्हें गुलदस्ते की बजाय उपयोगी सामग्री जैसे पुस्तकें या रुमाल उपहार में देने चाहिए।
और पढ़ेंः 'मिशन पूर्वोत्तर' पर अमित शाह, कहा-त्रिपुरा में माणिक 'सरकार' की उल्टी गिनती शुरू
Source : IANS