हिमाचल हिमस्खलन: 5 सैनिक अभी भी लापता, बुलाई गई एवलांच एक्सपर्ट टीम, सर्च ऑपरेशन शुरू

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हिमस्खलन में दबे 5 जवानों का चार दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद अब हिमस्खलन की एक्सपर्ट टीम (एवलांच एक्सपर्ट टीम) को सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
हिमाचल हिमस्खलन: 5 सैनिक अभी भी लापता, बुलाई गई एवलांच एक्सपर्ट टीम, सर्च ऑपरेशन शुरू

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हिमस्खलन में दबे 5 जवानों का चार दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद अब हिमस्खलन की एक्सपर्ट टीम (एवलांच एक्सपर्ट टीम) को सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है. लापता जवानों को खोजने के लिए 220 आर्मी के जवान, 30 आईटीबीपी के जवान और स्नाइफर डॉग को लगे हुए है. सेना ने हिमस्खलन वाली जगह पर जाने के लिए पुलिस प्रशासन समेत सभी को प्रतिबंधित कर दिया है. यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी वहां जाने के लिए सेना ने मनाही की है. केवल आईटीबीपी और सेना ही रेस्क्यू में लगी हुई है.

Advertisment

हिमस्खलन बुधवार को उस समय हुआ जब तिब्बत सीमा से सटे नामिया डोगरी के पास का ग्लेशियर खिसक गया जिसमें नियमित गश्त पर निकले जम्मू और कश्मीर राइफल्स के 16 सैनिकों में से छह बर्फ में दब गए. इस आपदा में भारत-तिब्बत सीमा बल (आईटीबीपी) के पांच जवान भी घायल हो गए.

राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि जिस समय हिमस्खलन हुआ तब सेना और आईटीबीपी की दो अलग-अलग पार्टियां नामगिया डोगरी में गश्त कर रही थीं. इस घटना में मरने वाले सैनिक की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी राजेश कुमार (41) के रूप में हुई है.

Source : News Nation Bureau

avalanche expert team himachal pradesh avalanche Himachal Pradesh Search operation Soldiers
      
Advertisment