हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: BJP उम्मीदवारों की पहली सूची आज हो सकती है जारी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम की आज घोषणा की जा सकती है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम की आज घोषणा की जा सकती है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: BJP उम्मीदवारों की पहली सूची आज हो सकती है जारी

बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशियों की पहली सूची की आज घोषणा की जा सकती है।

Advertisment

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई थी।

हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं।

खबरों के मुताबिक सीईसी ने उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर लगा दी है, जिसे आज जारी किए जाने की संभावना है।

सीईसी की बैठक में प्रेम कुमार धूमल और सीईसी के सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए। नड्डा को हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है।

हालांकि पार्टी ने आधिकारिक रूप से अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

और पढ़ें: हिमाचल में बजा चुनावी बिगुल, 9 नवंबर को वोटिंग 18 दिसंबर को गिनती

HIGHLIGHTS

  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम की आज घोषणा की जा सकती है
  • सीईसी ने उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर लगा दी है, जिसे आज जारी किए जाने की संभावना है

Source : News Nation Bureau

amit shah Modi CEC himachal pradesh assembly election 2017 First List Of BJP Candidates
      
Advertisment