हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशियों की पहली सूची की आज घोषणा की जा सकती है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई थी।
हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं।
खबरों के मुताबिक सीईसी ने उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर लगा दी है, जिसे आज जारी किए जाने की संभावना है।
सीईसी की बैठक में प्रेम कुमार धूमल और सीईसी के सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए। नड्डा को हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है।
हालांकि पार्टी ने आधिकारिक रूप से अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।
और पढ़ें: हिमाचल में बजा चुनावी बिगुल, 9 नवंबर को वोटिंग 18 दिसंबर को गिनती
HIGHLIGHTS
- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम की आज घोषणा की जा सकती है
- सीईसी ने उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर लगा दी है, जिसे आज जारी किए जाने की संभावना है
Source : News Nation Bureau