/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/11/snowfall-82.jpg)
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद दिखा ऐसा नजारा (फोटो: ANI)
उत्तर भारत में सर्दी धीरे-धीरे अपना रंग दिखा रही है. पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में पारा नीचे लुढ़कने लगा है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की सुबह खूब बर्फबारी हुई, जिसके बाद वहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया. हालांकि, लोगों को कई तरह की परेशानी का भी सामना करना पड़ा. कहीं पर यातायात बाधित हो गया तो कहीं पर भारी बर्फबारी के कारण पर्यटकों को होटल के अंदर ही वक्त गुजारना पड़ा.
जम्मू एवं कश्मीर के मैदानी इलाकों में मंगलवार को बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने दिन में मौसम में सुधार की भविष्यवाणी की है. राजौरी में पीर पंजल रेंज में खूब बर्फ गिरी, जिसकी वजह से मुगल रोड पर दूसरे दिन भी यातायात बाधित रहा.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 356 अंक नीचे
Rajouri: Heavy snowfall on Pir Panjal range, Mughal road closed for a second day #JammuAndKashmirpic.twitter.com/7k374d40a7
— ANI (@ANI) December 11, 2018
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'दोपहर से मौसम में सुधार होने की संभावना है.' बनिहाल सेक्टर में ताजा बर्फबारी के चलते सोमवार दोपहर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद कर दिया गया. श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड को भी ऐहतियातन बंद कर दिया गया है.
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री, पहलगाम में शून्य से 2 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 7.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री नीचे और कारगिल का शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.
जम्मू शहर का रात का न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री, कटरा का 8 डिग्री, बटोट का 1.8 डिग्री, बनिहाल का 0.2 डिग्री और भदरवाह का 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बर्फबारी हुई, जिससे तापमान लुढ़ गया और ठंड बढ़ गई.
Himachal Pradesh: Keylong valley in Lahaul and Spiti district received fresh snowfall early morning today pic.twitter.com/txMTsiMptl
— ANI (@ANI) December 11, 2018
हालांकि, बर्फबारी के बाद इन जगहों का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया. पर्यटकों ने ठंड के साथ-साथ स्नोफॉल का जमकर लुत्फ उठाया.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau