पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) तेल कंपनियों पेट्रोल के दाम में रुपये 2.26 और डीजल के दामों में रुपये 1.78 की बढ़ोतरी करने वाला थीं, जिसे अब 1 से 2 दिन के लिए रोक दिया गया है। इंडस्ट्री के सूत्रों ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ाने के फैसले को संसद के शीतकालीन सत्र के 1 या 2 दिन बाद के लिए टाल दिया गया है।
नोटबंदी की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में दामों का बढ़ना भी लोगों के लिए मुसीबत बनेगा। जिस वजह से इस मूल्य वृद्धि को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।
संसद का शीतकालीन आज खत्म होने वाला है।
जानकारों का मानना है कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी हैं इसलिए इसका असर आने वाले समय में भारतीय तेल कंपनियों पर भी होगा।
15 दिसंबर को तेल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद करीब 6 रुपये प्रति लीटर तक कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं। हालांकि जानकारों का मानना है कि ये बढ़ोत्तरी दो बार में की जाएगी, जिससे ज्यादा हंगामा न हो।
इससे पहले 15 दिसंबर को कीमतों की समीक्षा में पेट्रोलियम कंपनियां मूल्य वृद्धि की घोषणा कर सकती थीं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले एक महीने में 15 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है।
Source : News Nation Bureau