आतंकवाद को दूर करने में बाधा बनने वालों को माना जाए आतंकी: केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह

तहरीक-ए-हुर्रियत के प्रमुख मोहम्मद अशरफ सेराय द्वारा अपने बेटे जुनैद अशरफ को वापस मुख्यधारा में लाने की अपील के इंकार के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन पर विवादित बयान दिया है।

तहरीक-ए-हुर्रियत के प्रमुख मोहम्मद अशरफ सेराय द्वारा अपने बेटे जुनैद अशरफ को वापस मुख्यधारा में लाने की अपील के इंकार के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन पर विवादित बयान दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
आतंकवाद को दूर करने में बाधा बनने वालों को माना जाए आतंकी: केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

तहरीक-ए-हुर्रियत के प्रमुख मोहम्मद अशरफ सेराय द्वारा अपने बेटे जुनैद अशरफ को वापस मुख्यधारा में लाने की अपील के इंकार के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन पर विवादित बयान दिया है।

Advertisment

केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में नहीं आने देना चाहते उनके साथ आतंकियों के समान बर्ताव करना चाहिए।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष का बेटा जो पिछले शुक्रवार से लापता है, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है।

एके 47 राइफल के साथ जुनैद अशरफ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तहरीक-ए-हुर्रियत के प्रमुख से अपने बेटे को वापस मुख्यधारा में जुड़ने की अपील करने को कहा था। जिसे हुर्रियत नेता ने इंकार कर दिया।

गौरतलब है कि जुनैद अशरफ शुक्रवार की नमाज के बाद से गायब हो गया था। जुनैद के परिवार वालों ने शनिवार को पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।

यह भी पढ़ें: 'तहरीक-ए-हुर्रियत' के अध्यक्ष का बेटा आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल, फोटो वायरल

Source : News Nation Bureau

Hizbul Mujahideen New Tehrik-E-Hurriyat Chief Mohammad Ashraf Sehrai
Advertisment