/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/23/medal-11.jpg)
florence nightingale award( Photo Credit : twitter)
ओडिशा (Odisha) के बरहामपुर में बने सरकारी एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की नर्सिंग अधिकारी शिबानी दास तथा पश्चिम बंगाल (West Bengal)के एक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स स्मिता कर को 2021 के राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवॉर्ड के सम्मानित किया जाएगा. अस्पताल के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी सूचना दी. सर्वोच्च नर्सिंग पुरस्कार को लेकर चुनी गई स्मिता कर पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के फलकता ब्लॉक के तसाती चाय बागान में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं. शिबानी दास एवं स्मिता कर को भारतीय नर्सिंग परिषद (आईएनसी) द्वारा स्थापित देश के सर्वोच्च नर्सिंग सम्मान के लिए चयनित किया गया है. एमकेसीजी अस्पताल के अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के अनुसार पचास वर्षीय शिबानी दास को भारतीय नर्सिंग परिषद (आईएनसी) द्वारा उनकी सेवाओं को लेकर खास तौर से कोविड महामारी के दौरान उनकी सेवाओं के लिए सर्वोच्च नर्सिंग पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
ये उनके समर्पण को दर्शाता है. दूसरी ओर नौकरी समाप्त होने के बाद आदिवासी समाज में जागरूकता फैलाने के लिए स्मिता कर को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.
जल्द होगा तारीख का ऐलान
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक समारोह में शिबानी दास और स्मिता कर को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करेंगे. इसके लिए अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. इस पुरस्कार के लिए शिबानी दास और स्मिता के चयन के बारे में इससे जुड़े स्वास्थ्य विभागों को सूचित किया गया है. इस दौरान शिबानी दास ने कहा, ‘मैं देश में सर्वोच्च नर्सिंग सम्मान के लिए चुने जाने पर बहुत खुश हूं. यह दूसरों को लोगों की अधिक सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.’
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us