logo-image

केरल में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक!, तीसरे दिन मिले सबसे ज्यादा केस

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर देश में केरल के जरिए दस्तक सकती है. दरअसल, लगातार तीसरे दिन केरल में 20,000 से ज्यादा नए केस मिले हैं.

Updated on: 30 Jul 2021, 11:13 AM

highlights

  • केरल से आएगी कोरोना की तीसरी लहर!
  • देश में आधे से ज्यादा केस केरल से सामने आए
  • लगातार तीसरे दिन 40 हजार के पार कोरोना केस

नई दिल्ली:

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा आए है, जिसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर देश में केरल के जरिए दस्तक सकती है. दरअसल, लगातार तीसरे दिन केरल में 20,000 से ज्यादा नए केस मिले हैं. एक बार फिर से राज्य में 22,064 केस मिले हैं, जो देश भर में मिले 44,230 मामलों का ठीक आधा हैं. शुक्रवार सुबह आए बीते एक दिन के डेटा के अनुसार, देश में 24 घंटों में 42,360 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं, जबकि 44,230 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,05,155 हो गई है. कुल केसों के मुकाबले अब देश में सक्रिय मामले 1.28 फीसदी हो गए हैं. हालांकि अब भी डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम पर बना हुआ है.

बता दें कि यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में कोरोना के नए मामले 40,000 से ज्यादा मिले हैं और शुक्रवार को सबसे अधिक 44 हजार केस मिले हैं. वहीं, अगर केरल की बात करें तो वहां लगातार तीन दिनों से 20 हजार से अधिक केस मिल रहे हैं. हर दिन कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 30 से 40 हजार के बीच रहता था, लेकिन केरल में रफ्तार बढ़ने के बाद यह 40 हजार के पार पहुंच गया है.  

भारत में बीते 24 घंटे में नए 44,230 नए कोरोना मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 555 मौतों के साथ 44,230 नए कोविड-19 मामले सामने आए. इसकी जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को दी. मंगलवार को, भारत में 29,689 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे. 132 दिनों के बाद कोरोना के मामले 30,000 से कम दर्ज किए गए हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के मामलों की संख्या 4,23,217 हो गई और सक्रिय मामलों की संख्या 4,05,155 है.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,360 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,07,43,972 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 45,60,33,754 कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 51,83,180 लोगों को वैक्सीन दी गई हैं. 29 जुलाई को अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 46,46,50,723 हो गई है, जिसमें गुरुवार को जांचे गए 18,16,277 नमूने शामिल हैं.