/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/15/25-MumbaiRains.jpg)
मुबई में हाईटाइड
मुंबई के समुद्री इलाके में मॉनसून की सबसे ऊंची लहरें उठ रही हैं। लहरों की ऊंचाई करीब 5 मीटर तक बताई जा रही है। मौसम विभाग ने हाई टाइड की चेतवानी जारी की है। इससे पहले शनिवार को भी समुद्र में हाई टाइड देखने को मिला था।
बीएमसी आपदा प्रबंधन ने मुबई के लोगों को समुद्र किनारे जाने से मना किया है। वहीं इससे शनिवार को आए हाई टाइड के कारण अरब सागर ने करीब 15 मैट्रिक टन कचरा उगला है।
मरीन ड्राइव पर भी हाई टाइड ने समुद्र का करीब 9 टन कचरा साइडवॉक पर लाकर बाहर फेंक दिया। सड़कों पर कचरा आने के कारण बीएमसी को इसे साफ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
High tide in Mumbai as heavy rain lashes the city. #MumbaiRainspic.twitter.com/XS7AYST1an
— ANI (@ANI) July 15, 2018
सड़कों पर कचरा फैलने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मरीन ड्राइव से सबसे ज्यादा कचरा निकला। उन्होंने कहा कि यह कचरा इतना अधिक था कि एक लेन के ट्रैफिक को बंद करना पड़ा।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau