J&K आतंकी हमला: राजनाथ सिंह के घर चल रही हाईलेवल मीटिंग खत्म, देखें VIDEO

होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने रविवार को उरी में आतंकी हमले के बाद अपना रूस और अमेरिका का दौरा रद्द कर दिया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
J&K आतंकी हमला: राजनाथ सिंह के घर चल रही हाईलेवल मीटिंग खत्म, देखें VIDEO

होम मिनिस्टर के घर पहुंचे अधिकारी

होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह के आवास पर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है। इस इमरजेंसी मीटिंग में शामिल होने के लिए गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी होम मिनिस्टर के आवास पर पहुंचे। NSA अजीत डोभाल भी मीटिंग में शामिल हुए। 

Advertisment

ये भी पढ़ें, J&K में आर्मी हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला, 17 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

बता दें कि होम मिनिस्टर को आज चार दिवसीय रूस यात्रा के लिए रवाना होना था। इसके बाद 26 सितंबर से छह दिन के लिए भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा वार्ता के लिए अमेरिका जाने का कार्यक्रम था। लेकिन, उन्होंने उरी सेक्टर में चल रहे एनकाउंटर की खबर मिलते ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपना रूस-अमेरिका का दौरा रद्द कर दिया है। 

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के हेडक्वार्टर पर रविवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास एक बैरक में हमलावरों ने आग भी लगा दी। इस घटना में 17 जवान शहीद हो गए और 10 जवानों के घायल होने की खबर है।

कुछ जवानों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। सेना के प्रवक्ता ने एनकाउंटर में 4 आतंकियों की मारे जाने की सूचना दी है। वहीं इलाके की घेराबंदी कर सेना कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।

Source : News Nation Bureau

Uri Attack
      
Advertisment