/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/26/45-dnd1.jpg)
फाइल फोटो
इलाहबाद हाई कोर्ट ने नॉएडा-डीएनडी पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि अब इस रास्ते पर टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। हाई कोर्ट ने कहा कि पहले ही
@noidapolice@spcitynoida डी एन डी टोल फ्री हो चूका है इस समय फ्री चल रहा है माननीय हाई कोर्ट के आदेश पर
— SH0 PS 20 Noida (@PsSh0) October 26, 2016
लागत से अधिक पैसा वसूला जा चुका है, सो अब इसे बंद करना होगा। इस फैसले से नॉएडा और दिल्ली के बीच रोज़ाना सफर करने वाले लाखों लोगों को काफी राहत मिलेगी।
बता दें कि Federation of Noida Residents Welfare Associations (FONRWA) ने एक जनहित याचिका दायर कर इस टोल को बंद करने की गुहार लगाई थी। 9.2 किलोमीटर लंबे इस मार्ग से दिल्ली और नॉएडा के बीच की दूरी कम हो जाती है। इस फ्लाईवे में दोनों तरफ चार-चार लेन हैं, जिससे यात्रा सुगम रहती है।
चार साल की सुनवाई के बाद अब डीएनडी मामले में हाइकोर्ट की डिवीजन बेंच ने अपना फैसला सुनाया है। डीएनडी फ्लाइवे को टोल फ्री किए जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी।