जानें, कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट में भारत को जीत दिलाने वाले हरीश साल्वे के बारे में

देश का सबसे महंगा वकील होने के बावजूद उन्होंने कुलभूषण जाधव का केस लड़ने के लिये सिर्फ 1 रुपये फीस ली।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जानें, कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट में भारत को जीत दिलाने वाले हरीश साल्वे के बारे में

हरीश साल्वे

कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट में भारत की जीत के पीछे हीरश साल्वे का हाथ है। उन्होंने जिस तरह भारत का पक्ष रखा उससे पाकिस्तान की सारी दलीलें खारिज हो गईं। भारत को जीत दिलाने वाले हरीश साल्वे का पूरा भारत शुक्रगुज़ार है।

Advertisment

देश का सबसे महंगा वकील होने के बावजूद उन्होंने कुलभूषण जाधव का केस लड़ने के लिये सिर्फ 1 रुपये फीस ली।

आइये जानते हैं इनके बारे में -

# हरीश साल्वे भारत के जाने माने वकील है और करीब चार दशक से वो इस पेशे में हैं। वो देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक है।

#  हरीश साल्वे कई हाई प्रोफाइल केस लड़ चुके हैं जिसमें अंबानी, वोडाफोन से लेकर टाटा तक का केस उन्होंने लड़ा है। इसके अलावा अभिनेता सलमान खान को हिट एंड रन केस में जमानत दिलवाने वाले हरीश साल्वे ही थे।

# 1999 से लेकर 2002 तक वो भारत के अटॉर्नी जनरल भी रह चुके हैं।

# वो कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री एन के पी साल्वे के बेटे हैं।

# हरीश साल्वे चाटर्ड अकाउंटेंट के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन सीए की परीक्षा में दो बार फेल होने के कारण उन्होंने उधर जाने की बजाय दूसरे विकल्प की तलाश में लग गए।

# उस दौर के वरिष्ठ वकील नानी पालखीवाला ने उन्हें वकील बनने की सलाह दी और हरीश साल्वे ने क़ानून की पढ़ाई शुरु की।

# हरीश साल्वे की शिक्षा-दीक्षा नागपुर में हुई वहां पर उनके दादा जाने-माने क्रिमिनल लॉयर थे।

# एक वकील के तौर पर हरीश साल्वे ने पहला केस फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के लिए लड़ा था। दिलीप कुमार और हरीश साल्वे के पिता एनकेपी साल्वे मित्र थे। दिलीप कुमार को इनकम टैक्स का नोटिस मिला था और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। इस केस में दिलीप कुमार को साल्वे ने जीत दिलाई थी।

Source : News Nation Bureau

Harish Salve Kulbhushan Jadhav
      
Advertisment