logo-image

आपकी रद्द की हुई टिकटों से मालामाल हुआ रेलवे, ख़जाने में भरे इतने अरब रूपये

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी रद्द की हुई टिकटें रेलवे को कैसे मालामाल बना सकती हैं? अगर नहीं तो इस दिलचस्प सवाल का जवाब यहां है।

Updated on: 03 Aug 2018, 09:43 AM

नई दिल्ली:

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी रद्द की हुई टिकटें रेलवे को कैसे मालामाल बना सकती हैं? अगर नहीं तो इस दिलचस्प सवाल का जवाब यहां है। रेलवे को टिकट रद्द करने से भी मोटी कमाई हो रही है।

एक आरटीआई से इस बात का खुलासा हुआ है। एक आरटीआई से यह बात सामने आई है कि साल 2017 -18 टिकट रद्द होने के बदले यात्रियों से वसूले चार्ज से रेलवे का खजाना भर रहा है।

रद्द की हुई टिकटों से भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगभग 13.94 अरब रुपये की कमाई कर चुका है।

और पढ़ें: भारतीय रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, खुद के कंफर्म टिकट को कर सकेंगे ट्रांसफर

नीमच निवासी चंद्रशेखर गौड़ के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग लिस्ट में रहे यात्रियों के टिकट रद्द होने पर रेलवे ने अच्छी-खासी कमाई की रेलवे ने वसूली फीस से 88.55 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की।