आपकी रद्द की हुई टिकटों से मालामाल हुआ रेलवे, ख़जाने में भरे इतने अरब रूपये

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी रद्द की हुई टिकटें रेलवे को कैसे मालामाल बना सकती हैं? अगर नहीं तो इस दिलचस्प सवाल का जवाब यहां है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
आपकी रद्द की हुई टिकटों से मालामाल हुआ रेलवे, ख़जाने में भरे इतने अरब रूपये

भारतीय रेलवे (फोटो-PTI)

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी रद्द की हुई टिकटें रेलवे को कैसे मालामाल बना सकती हैं? अगर नहीं तो इस दिलचस्प सवाल का जवाब यहां है। रेलवे को टिकट रद्द करने से भी मोटी कमाई हो रही है।

Advertisment

एक आरटीआई से इस बात का खुलासा हुआ है। एक आरटीआई से यह बात सामने आई है कि साल 2017 -18 टिकट रद्द होने के बदले यात्रियों से वसूले चार्ज से रेलवे का खजाना भर रहा है।

रद्द की हुई टिकटों से भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगभग 13.94 अरब रुपये की कमाई कर चुका है।

और पढ़ें: भारतीय रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, खुद के कंफर्म टिकट को कर सकेंगे ट्रांसफर

नीमच निवासी चंद्रशेखर गौड़ के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग लिस्ट में रहे यात्रियों के टिकट रद्द होने पर रेलवे ने अच्छी-खासी कमाई की रेलवे ने वसूली फीस से 88.55 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की।

Source : News Nation Bureau

cancel tickets INDIAN RAILWAYS Railways
      
Advertisment