हेमा मालिनी ने कहा, एक मिनट में बन सकती हूं यूपी की मुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि अगर वह चाहेंगी तो एक मिनट में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बन सकती है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि अगर वह चाहेंगी तो एक मिनट में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बन सकती है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
हेमा मालिनी ने ‘बंदरों के आतंक का मुद्दा लोकसभा में उठाया, कई सांसदों ने किया समर्थन

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि अगर वह चाहेंगी तो एक मिनट में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बन सकती है।

Advertisment

एक जमाने में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं हेमा मालिनी ने हालांकि यह भी कहा कि वह इस तरह की जिम्मेदारी लेने में दिलचस्पी नहीं रखती हैं।

उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा ने कहा, 'अगर मैं चाहूं तो मैं एक मिनट में मुख्यमंत्री बन सकती हूं लेकिन मैं इस तरह बंधना नहीं चाहती हूं। मेरी आजादी खत्म हो जाएगी।'

69 वर्षीय सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह किसानों, महिलाओं और गरीबों के विकास के लिए कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'उनके जैसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है। दूसरी पार्टियों के नेता कुछ भी कहें लेकिन हमें देखने की जरूरत है कि देश के लिए किसने ज्यादा काम किया है।'

हेमा मालिनी ने कहा कि संसद में आने से पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी काम किया था। उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्मी करियर के कारण ही सांसद बनीं।

अभिनेत्री से राजनीति में कदम जमाने वाली भरतनाट्यम डांसर और पद्मश्री विजेता हेमा मालिनी राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए पहुंची थी।

और पढ़ें: देश में अभिव्यक्ति की आजादी धीरे-धीरे छीनी जा रही है: कमल हासन

Source : News Nation Bureau

Bharatiya Janata Party BJP Narendra Modi Chief minister Uttar Pradesh Hema Malini bollywood
Advertisment