Advertisment

छग में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए हेल्प लाइन बनी मददगार

छग में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए हेल्प लाइन बनी मददगार

author-image
IANS
New Update
Helpline became

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

किसी भी छात्र के लिए हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षा खास अहमियत रखती है, साथ ही इन परीक्षाओं के दौरान कई तरह की समस्याएं भी आती हैं। छात्रों की इन समस्याओं के निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने खास पहल की और इनकी समस्याएं निपटाने के लिए एक हेल्प लाइन भी स्थापित की है।

छात्रों को परीक्षा से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए स्थापित की गई हेल्प लाइन में सुबह साढ़े 10 सो साढ़े पांच बजे तक अपनी समस्याओं से जुड़े सवाल पूछने का मौका दिया जा रहा है। इस हेल्प लाइन पर विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों द्वारा अपनी समस्याएं बताई जा रही हैं, जिसका मंडल द्वारा समाधान किया जा रहा है। हेल्पलाइन पर परीक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 21 फरवरी से एक मार्च तक 849 फोन कॉल आए।

हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर पर परीक्षार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न परीक्षा शुरू होने से पहले पूछे जा रहे हैं। छात्रों से लेकर उनके अभिभावकों के सवालों का जवाब हेल्पलाइन पर तैनात शिक्षकों और विशेषज्ञों द्वारा दिए जा रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षाओं के 2408 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग तीन लाख 28 हजार और कक्षा 10वीं की परीक्षा में तीन लाख 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू हो गई है और यह 31 मार्च तक चलेगी, वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment