Advertisment

बद्रीनाथ में हेलीकाप्टर क्रैश, हादसे में इंजीनियर की मौत

बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं से भरा हेलीकाप्टर टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया। हेलीकाप्टर क्रैश हादसे में 1 की मौत हो गयी और 8 घायल हो गए है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बद्रीनाथ में हेलीकाप्टर क्रैश, हादसे में इंजीनियर की मौत

हेलीकाप्टर क्रैश

Advertisment

बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं से भरा हेलीकाप्टर टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया हादसे में चीफ इंजीनियर की गर्दन हेलिकॉप्टर के ब्लेड से कटने की वजह से उनकी मौत हो गई सुबह करीब 7:40 बजे बद्रीनाथ से हरिद्वार की ओर उड़ान भरते समय ये हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकाप्टर मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी 'क्रिस्टल एविएशन' का है। बद्रीनाथ हेलीकाप्टर क्रैश हादसे में 1 की मौत हो गयी और 8 घायल हो गए है पायलट संजय वांगे और उनकी सहपायलट अल्का शुक्ला दोनों सुरक्षित हैं।

अधिकारियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर ने सामान्य रूप से उड़ान भरी जबकि जल्द ही इसका संतुलन बिगड़ा और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इंजीनियर विक्रम लांबा हेलीकॉप्टर से कूदने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हेलीकॉप्टर में सवार परिवार गुजरात के वड़ोदरा का था। जिन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, उसमें जशोधाबेन, नवीन भाई पटेल, लीला बेन पटेल, हरीश भाई और रमेश भाई हैं।

डीजीसीए के मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। गढ़वाल क्षेत्र के आयुक्त विनोद शर्मा ने बताया कि जोशीमठ के एसडीएम को घटना की जांच सौंपी गई है।

और पढ़ें: विहिप के निशाने पर मोदी सरकार, 'राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द फैसला ले सरकार नहीं तो होगा आंदोलन'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

(इनपुट: आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

helicopter-crash badrinath
Advertisment
Advertisment
Advertisment