सेना ही नहीं निजी जिंदगी में भी जिंदादिल थे CDS बिपिन रावत, देखें यादगार Video

मंगलवार को देश ने एक ऐसा जांबाज योद्दा खो दिया. जिसकी हनक से दुश्मन देशों के पशीने छूट जाते थे.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
bipin rawat

file photo( Photo Credit : News Nation)

मंगलवार को देश ने एक ऐसा जांबाज योद्दा खो दिया. जिसकी हनक से दुश्मन देशों के पशीने छूट जाते थे. जी हां देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) का कल पत्नी मधुलिका समेत तमिलनाडू के कुन्नूर में हेलीकॅाप्टर क्रैश होने से निधन हो गया था. पूरा देश में गमगीन माहौल है. आज उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया. साथ ही कल उन्हे राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. आपको बता दें जनरल रावत केवल सेना में ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी में भी बहादुर और जिंदादिल इंसान थे. आज हम आपको उनके कुछ यादगार वीडियो दिखाने जा रहे हैं. जिन्हे देखने के बाद आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी.

Advertisment

जनरल रावत जीवन से बड़े व्यक्तित्व थे जो सेना को अपना परिवार मानते थे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं प्रसिद्ध गोरखा रेजीमेंट के साथ उनकी यादगार यादें

थल सेना अध्यक्ष के पद से रिटायर होने पर कुछ इस अंदाज में साथियों ने मनाया विदाई समारोह 

आज जब उनकी शव यात्रा कोयंबटूर से निकल रही थी तो जनता का प्यार कुछ इस तरह मिल रहा है. 

जनरल रावत सितंबर 2017 में इंडियाज मोस्ट फियरलेस 1 के लॉन्च के अवसर पर अपनी बात रखते हुए.

HIGHLIGHTS

  • देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ बने थे जनरल बिपिन रावत 
  • कुन्नूर में सेना का हेलीकॅाप्टर क्रैश होने से पत्नी समेत कह गए देश को अलविदा 
  • शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा जनरल रावत का अंतिम संस्कार 

Source : News Nation Bureau

but CDS Bipin Rawat was lively Breaking news CDS RAWAT BREKING NEWS Not only the army General Bipin Rawat trending news watch memorable video helicopter-crash
      
Advertisment