पीएम मोदी की मां हीराबेन ने टीवी पर देखा भूमिपूजन समारोह, हाथ जोड़े आईं नजर, देखें PIC

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Heeraben

PM मोदी की मां हीराबेन ने टीवी पर देखा भूमिपूजन, हाथ जोड़े आईं नजर ( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी.पीएम मोदी की मां हीराबेन भी टीवी पर इस खास क्षण की गवाह बनीं.

Advertisment

पीएम मोदी की मां हीराबेन की कई तस्वीरें सामने आईं. हीराबेन गांधीनगर में हाथ जोड़कर टीवी के सामने बैठी हुईं देखी गईं.

वहीं टीवी पर पीएम मोदी मंदिर निर्माण के लिए पूजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बुधवार को पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच हनुमानगढ़ी में पूजा की, जिसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए.

इसके बाद पीएम मोदी ने भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी.

और पढ़ें: इंडोनेशिया जैसे सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या वाले देश में भी राम पूजनीय हैं: PM मोदी

भूमि पूजन के दौरान मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कुछ मेहमान शामिल रहे. अयोध्‍या में राम मंदिर का भूमि पूजन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण जय श्रीराम के नारों के साथ शुरू किया. उन्होंने कहा कि जय सिया राम के नारे आज सिर्फ अयोध्या में नहीं बल्कि आज पूरे विश्व में गूंज रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि राम भूमि ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया और इस अवसर का साक्षी बनने का मौका दिया.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Heeraben PM modi
      
Advertisment