New Update
भारी बारिश की चेतावनी (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारी बारिश की चेतावनी (फाइल फोटो)
गुरुवार शाम को दिल्ली NCR में भारी बारिश शुरू हो गई. लोगों को लग रहा था कि मानसून खत्म हो गया है, लेकिन जोरदार बारिश ने लोगों को भीगने का मजबूर कर दिया. वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक़ तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कई इलाक़ों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण कर्नाटक के कई सुदूर इलाक़ों में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने बतलाया है कि इन सभी इलाक़ों में 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच भारी बारिश होगी.
Heavy to very heavy rain very likely at isolated places over Tamil Nadu & Puducherry and Kerala and heavy rain at isolated places over South Interior Karnataka, Lakshwadeep and Andaman & Nicobar Islands between October 4 and October 8: India Meteorological Department pic.twitter.com/78Csz9sD5K
— ANI (@ANI) October 4, 2018
वहीं, दिल्ली में गुरुवार सुबह धूपभरी रही. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, 'दिन में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा.' सुबह 8.30 बजे आद्रता का स्तर 74 फीसदी दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बता दें कि अगस्त महीने में केरल ने भारी बारिश व बाढ़ की विभीषिका का सामना किया था जिसमें क़रीब 450 लोगों की जान चली गई थी.
फिलहाल केरल बाढ़ के बाद की आफत मसलन बीमारी, मच्छरों और अधारभूत सुविधाओं के अभाव जैसी समस्याओं का सामना कर रही है. ऐसे में भारी बारिश की चेतावनी फिर से करल के लिए कोई मुसीबत न खड़ी कर दे.
Source : News Nation Bureau