/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/27/69-army.jpg)
जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान सीमा पर देर शाम से भारी गोलाबारी कर रहा है। बीएसएफ पाकिस्तान सेना की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान की तरफ से शाम 5 बजे से लगातार हो रही फायरिंग के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से बात की है।
गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना को पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देने का आदेश दिया गयाहै। अभी तक इस फायरिंग किसी जवान के घायल होने की खबर नहीं है।
सीमा के आसपास के करीब 190 किमी के दायरे में पाकिस्तान मोर्टार सेल दाग रहा है। सीमा से सटे लोगों का कहना है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान की सीमा पर इतनी भारी फायरिंग पहले कभी नहीं देखी। पाकिस्तान की तरफ से हाेने वाली भारी फायरिंग की वजह से सीमा से सटे गांव के लोग बुरी तरह डरे हुए हैं। सुरक्षा के लिहाज से सीमा से सटे गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
This has never happened before, such heavy firing from Pak. People have left the village. Everyone is so scared: Local in Rajouri (J&K) pic.twitter.com/NR4GLdiFFe
— ANI (@ANI_news) October 27, 2016
सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच इतनी भारी फायरिंग पहले कभी नहीं देखी। पिछले दिनों सीमा पर भारी गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के पांच जवानों के मारे जाने के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।
We are ready, dont want any casualties. This is heavy shelling. Have asked locals to stay indoors: SHO Mohd Younis Choudhary in Rajouri, J&K pic.twitter.com/KY8dlvp7NV
— ANI (@ANI_news) October 27, 2016
वहीं पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक एलओसी पर भारत की लगातार फायरिंग से 2 पाकिस्तानी मारे गए है और 11 लोग बुरी तरह घायल हैं। डाॅन के एक पाकिस्तानी अधिकारी के हवाले से लिखा है, 'भारतीय सेना दोपहर बाद से टाटा पानी, जंदरौट और नायकाल सेक्टर में लगातार गोलीबारी कर रही है।'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us