जम्मू-कश्मीर: मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान ने की भारी गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही जवाब

जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच भारी गोलीबारी शुरू हो गयी है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान ने की भारी गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही जवाब

प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच भारी गोलीबारी शुरू हो गयी है. भारतीय  सेना पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी का जवाब दे रही है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पाकिस्तान ने मेंढर के अलावा कृष्णा घाटी में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पुंछ, रजौरी और जम्मू जिलों में मंगलवार रात से ही नियंत्रण रेखा (एलओसी) स्थित 40 जगहों पर लगातार भारी गोलीबारी चल रही थी. भारत ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब आए पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) के एफ-16 को मार गिराया था. भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में मिग-21 का एक पायलट लापता है. कथित तौर वह पाकिस्तान के कब्जे में हैं. पाकिस्तान एयरफोर्स जेट का विमान नियंत्रण रेखा के पास आते ही भारतीय लड़ाकू विमानों और जवाबी कार्रवाई ने एफ-16 को खदेड़ कर उसे मार गिराया. 

Advertisment

और पढ़ें: राहुल गांधी ने लापता IAF पायलट की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की, पाकिस्तान की निंदा की 

भारतीय वायुसेना द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर बमबारी करने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह कार्रवाई की गई है.  भारतीय सेना का विमान हालांकि श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सात किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.  इससे पहले भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने फौरन कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुस आए पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को वापस होने पर मजबूर कर दिया. 

 

Source : News Nation Bureau

Mendhar Sector Heavy shelling jammu-kashmir
      
Advertisment