दिल्ली-एनसीआर में सुबह 3 बजे से हो रही मूलसाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। हालांकि बारिश के कारण हुए जलभराव से लोगों को सड़कों पर लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियों की लंबी कतार से लेकर पैदल चलने वालों को खासी समस्या पेश आ रही है।
दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में भीषण ट्रैफिक जाम है। वहीं भारी बारिश से हवाई सेवाओं के भी प्रभावित होने की बात सामने आ रही है। बारिश से लोगों दफ्तर जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।
इसे भी पढ़ें: कोविंद या मीरा, राष्ट्रपति बनेंगे तो मिलेंगे महामहिम के यह अधिकार
देश के बाकी हिस्सों में बुरे हालत
मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते मध्यप्रदेश की बीहर बिछिया और टमस नदी उफान पर हैं वहीं उत्तराखंड में कोसी, सुयाल और टेहरी नदी खतरे के निशान पर बह रही हैं।
गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में हालात काफी बुरे हैं। पूर्वी राजस्थान, गोवा और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। वहीं उत्तर प्रदेश की कई नदियां भारी बारिश के कारण उफान पर हैं।
इसे भी पढ़ें: दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसा, GJM समर्थकों ने पुलिस वाहन को लगाई आग
Source : News Nation Bureau