दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही है बारिश से जगह जगह जलभराव

लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है

author-image
arti arti
एडिट
New Update
दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही है बारिश से जगह जगह जलभराव

दिल्ली में जलभराव (फोटो-एएनआई)

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार से जारी भारी बारिश के बाद से मौसम सुहावना बना हुआ है।

Advertisment

लगातार हो रही बारिश से दिल्ली और आस-पास के इलाकों का तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

हालांकि लगातार हो रही बारिश ने गर्मी और उमस से राहत तो दे दी लेकिन जलभराव की समस्या ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है। पूरे उत्तर भारत में लोगों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।। दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह जाम लगने की घटना सामने आ रही है। 

उत्तराखंड, मसूरी के केम्पटी फॉल में भारी बारिश के बाद फॉल एकदम उफान पर है।

हरियाणा के फरिदाबाद सेक्टर-8 से भी जलभराव की तस्वीरें आ रही हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य जिलों में भी पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर बारिश होने से मौसम सुहावाना हो गया है।

मौसम का यही रुख इस हफ्ते तक बना रहेगा। मौसम विभाग की ओर से 27 जुलाई के बाद एक दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 36 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

लखनऊ के साथ-साथ गुरुवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 21 डिग्री, इलाबााद का 23 डिग्री और झांसी का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

और पढ़ें- ब्रिक्स समिट के इतर पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत

Source : News Nation Bureau

Delhi NCR rainfall Uttar Pradesh water logging Uttarakhand
      
Advertisment