गुजरात में लगातार हो रही बारिश से 32 लोगों की गई जान, 700 से अधिक लोगों को बचाया गया

गुजरात में पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
गुजरात में लगातार हो रही बारिश से 32 लोगों की गई जान, 700 से अधिक लोगों को बचाया गया

बारिश से बाढ़ जैसे हालात (एएनआई)

गुजरात में पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि अभी तक 700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisment

उन्होंने एक बैठक में बारिश में हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए कहा कि गुजरात और सौराष्ट्र के लगभग 25 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। मॉनसून सीजन में अभी तक राज्य में बाढ़ और बारिश जैसी घटनाओं में 32 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्व विभाग ने राज्य में संम्पत्ति और फसल की बरबादी का आकलन करने के लिए राज्य में 161 टीमों का गठन किया है।

उन्होंने कहा, 'इस मॉनसून में 32 लोगों की मौत हो चुकी है, 14 लोगों की मौत डूबने से हुई है।'

सीएम ने कहा, 'पिछले एक सप्ताह में एनडीआरएफ की टीम को 700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाने में कामयाबी मिली है।'

उन्होंने कहा, 'सौराष्ट्र और साउथ गुजरात के 11 जिलों में 25 गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए है। हालांकि आज से पानी का स्तर कम होना शुरु हो गया है। हम अब नुकसान की भरपाई के लिए आकलन शुरु करेंगे जिससे लोगों मुआवजा दिया जा सके।'

उन्होंने कहा, 'विद्युत आपूर्ति सेवाएं सभी प्रभावित गांव में शुरू कर दी गईं हैं। सड़क और बिल्डिंग विभाग ने भी 111 सड़कों की मरम्मत के लिए काम करना शुरू कर दिया है।'

उन्होंने कहा, राज्य में पिछले साल के मुताबिक इस साल 3 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

रूपाणी ने कहा, 'उत्तरी गुजरात और कच्छ इलाके में अभी भी सूखा पड़ा हुआ है और हमने निर्णय लिया है कि इन सूखाग्रस्त इलाके में नर्मदा नदी द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा। हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि इन इलाकों में भी आने वाले दिनों में बारिश होगी।'

और पढ़ेंः अगले 24 घंटें में भारत के इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

Source : News Nation Bureau

cm vijay rupani heavy rainfall heavy rainfall in gujarat over 700 people rescued heavy rainfall in saurashtra
      
Advertisment