देश के इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, पूरे उत्तर भारत में गिरेगा पारा 

देश के कई भागों में जमकर बारिश हो रही है. राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश में बारिश की वजह से जनजीवन पर असर पड़ रहा है

देश के कई भागों में जमकर बारिश हो रही है. राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश में बारिश की वजह से जनजीवन पर असर पड़ रहा है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
heavy

heavy rains( Photo Credit : ani)

देश के कई भागों में जमकर बारिश हो रही है. राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश में बारिश की वजह से जनजीवन पर असर पड़ रहा है. वहीं देश की  राजधानी में बारिश कम होने के कारण उमस से बुरा हाल है. हालांकि गुरुवार को सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर में मौसम सुहावना बना रहेगा. यहां आज सुबह से ही जगह-जगह बरसात होनी शुरू हो गई. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक हफ्ते के अंदर पूरे उत्तर भारत में मानसून की गतिविधि देखने को मिलेगी. बरसात के कारण तापमान में गिरावट आएगी. 

Advertisment

एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम

हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार गुड़गांव में अगले कुछ दिनों तक बेहतर बारिश होने के आसार बने हुए हैं. ऐसा अनुमान है कि 30 जुलाई तक गुड़गांव के साथ पूरे दक्षि​णी हरियाणा में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि एक अगस्त तक कई जगहों पर मध्यम के साथ तेज बारिश संभव है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 28 जुलाई से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: अर्पिता मुखर्जी के घर से अब तक मिले 51 करोड़ रुपये, तीसरे शख्स के शामिल होने की संभावना 

दोपहर में हो सकती है बारिश

दिल्ली में दिन भर बदली बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 11 बजे के बाद से भारी बारिश की आशंका है. वहीं शाम के वक्त भी बरसात हो सकती है. दिल्ली में दिन के समय अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली और एनसीआर में मौसम सुहावना बना रहेगा
  • पूरे उत्तर भारत में मानसून की गतिविधि देखने को मिलेगी
  • गुड़गांव में अगले कुछ दिनों तक बेहतर बारिश होने के आसार
UP Weather Update heavy rain Weather Department Delhi Weather updates temperature will fall in the whole of North India भारत में गिरेगा तापमान
      
Advertisment