/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/02/92-DFSF.jpg)
दिल्ली में जोरदार बारिश (फोटो - ANI)
दिल्ली में सोमवार को देर शाम झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली जिससे लोगों को झुलास देने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
वहीं मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली में मॉनसून पहुंचने की घोषणा के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में शनिवार तक मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि इस दौरान कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी भी हो सकती है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने कहा इस सप्ताह के दौरान पारे के बढ़ने की संभावना है। सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है।
निजी मौसम पूवार्नुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 9 जुलाई से अच्छी बारिश होगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ भागों में अगले दो दिनों में बौछारें पड़ सकती हैं।
Heavy rain lashes parts of Delhi; Visuals from Udyog Bhawan and Kashmere Gate pic.twitter.com/0IFT2P6QA7
— ANI (@ANI) July 2, 2018
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, 'दिल्ली में 7 जुलाई तक अच्छी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। एनसीआर में ज्यादातर मौसम शुष्क रहेगा और तापमान बढ़ेगा।'
कुलदीप ने कहा, 'दिल्ली में जून में बारिश की कमी रही है, लेकिन मानसून की बारिश के मध्य जुलाई तक तेज होने की उम्मीद है, इससे बारिश के संतुलित होने की उम्मीद है।'
इससे पहले मौसम एजेंसियों ने 28 जून और एक जुलाई के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मानसून और अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया था। मौसम संबंधी कारणों से इसमें बदलाव हो गया।
स्काईमेट के निदेशक महेश पलावत ने आईएएनएस से कहा, 'मॉनसून की धुरी हिमालय की तलहटी की तरफ चली गई। इसलिए पूरा उत्तर-पश्चिमी मैदानी क्षेत्र कम से कम 7 से 8 जुलाई तक शुष्क रहेगा। दिल्ली में बारिश 9 से 10 जुलाई के बीच लौटेगी।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS