New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/28/delhi-heavy-rain-25.jpg)
दिल्ली में हुई भारी बारिश( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दिल्ली में हुई भारी बारिश( Photo Credit : Social Media)
Delhi Heavy Rain News: दिल्ली में हुई तेज बारिश को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली में 24 घंटे की बारिश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. दिल्ली में इतनी जबरदस्त बारिश हुई है कि 88 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया (आईएमडी) के आंकड़ों के मुताबिक 1936 के बाद जून के महीने में दिल्ली में इतनी बारिश हुई है. ईएमडी के सफदरजंग एयरपोर्ट ऑब्जर्वेटरी में सुबह साढ़े आठ बजे 288 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. बताया गया है कि जो जून के महीने की दूसरी बार सबसे अधिक बारिश है.
आईएमडी ने दिल्ली में अगले दो दिन तक भारी बारिश होने का चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार साढ़े आठ बजे से लेकर शुक्रवार साढ़े पांच बजे तक दिल्ली के सफदरजंग में 154 एमएम जबकि पालम में 93 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.
Amount of Rainfall observed over Delhi during 0830 hours IST of 27.06.2024 to 0530 hours IST of 28.06.2024:
Safdarjung-154 mm
Palam-93 mm pic.twitter.com/Eh6rlLJoNY— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 28, 2024
दिल्ली के किस इलाके में कितनी बारिश
28 जून 2024 को दिल्ली में अत्यधिक भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में >204.4 मिमी (>8.03 इंच) बारिश दर्ज की गई है. राजधानी में ये बारिश शुक्रवार सुबह हुई.
Delhi NCR recorded heavy to very heavy with extremely heavy rainfall over different locations during past 24 hours of 28th June 2024#DelhiRains #rains #Panauti #delhirain #delhirainalert #delhirainfall #DelhiNCR @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/vl4nAzWFpq
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 28, 2024
IMD के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश सफदरगंज इलाके में हुई है, यहां 24 घंटे में 228.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके बाद लोधी रोड, रिज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पालम, पुसा, मयूर विहार और तुगलगाबाद में बारिश हुई है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, अभी शनिवार और रविवार को भी दिल्ली में भारी वर्षा होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है. वहीं, भारी बारिश की वजह से दिल्ली बेहाल है. जलभराव और नालों के ओवर फ्लो के वजह से उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, सरकार बारिश के बाद उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.
Source : News Nation Bureau