logo-image

Video: मुंबई में नहीं थम रही 'मुसीबत' की बारिश, जनजीवन बेहाल

मुंबई के दादर, ठाणे, कल्याण, माटुंगा, बोरीवली और बांद्रा समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है।

Updated on: 22 Sep 2016, 09:48 AM

मुंबई:

यहां बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, रेल ट्रैक पर पानी भर जाने से रेलवे को कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तक 111.2 मिलीमीटर बारिश हुई है और 48 घंटे तक बारिश होने की आशंका है।

कहां-कहां भरा पानी

मुंबई के दादर, ठाणे, कल्याण, माटुंगा, बोरीवली और बांद्रा समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है। पानी भरने की वजह से मुंबई में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। ऑफिस और स्कूल जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है।