New Update

फाइल फोटो
यहां बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, रेल ट्रैक पर पानी भर जाने से रेलवे को कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तक 111.2 मिलीमीटर बारिश हुई है और 48 घंटे तक बारिश होने की आशंका है।
कहां-कहां भरा पानी
Advertisment
मुंबई के दादर, ठाणे, कल्याण, माटुंगा, बोरीवली और बांद्रा समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है। पानी भरने की वजह से मुंबई में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। ऑफिस और स्कूल जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है।
Heavy rainfall in Mumbai causes water logging in many parts of the city. pic.twitter.com/DFXQC51XQs
— ANI (@ANI_news) September 22, 2016