/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/19/heavy-rain-76.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज यानी रविवार को कई इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई गई है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने आज शाम 8 बजे तक यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग की मानें तो फिरोजाबाद, मेनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, बहराइच, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और इसके आसपास इलाकों में रात 8 बजे से पहले भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।
Rain/Thundershowers are very likely to occur today during next 3 hrs (valid up to 8 pm) at some places over Firozabad, Mainpuri, Kannauj, Farrukhabad, Shahjahanpur, Hardoi, Bahraich, Santravidasnagar, Jaunpur, Azamgarh, Mau dist & adjoining areas.: Meteorological Centre, Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2018
बता दें कि देश के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। केरल में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। केरल में बारिश की वजह से अबतक 370 लोगों की जान जा चुकी है।
और पढ़ें : केरल में बाढ़ से भारी त्रासदी, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 357, अपनों को ढूंढ रहे लोग
इसे भी पढ़ें : विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे केरल के लिए आगे आया UAE , पीड़ितों की मदद का किया वादा
Source : News Nation Bureau