राजस्थान में आंधी-तूफान से 22 की मौत, दिल्ली में ट्रैफिक-उड़ानें हुईं प्रभावित

राजस्थान में बुधवार शाम को तेज आंधी और बारिश कई जिलों में कहर बनकर टूटी। तूफान की वजह से जयपुर के अलग-अलग इलाकों में 10 लोगों की जान चली गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए।

राजस्थान में बुधवार शाम को तेज आंधी और बारिश कई जिलों में कहर बनकर टूटी। तूफान की वजह से जयपुर के अलग-अलग इलाकों में 10 लोगों की जान चली गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
राजस्थान में आंधी-तूफान से 22 की मौत, दिल्ली में ट्रैफिक-उड़ानें हुईं प्रभावित

फोटो: ANI

उत्तर भारत में बुधवार शाम को तेज आंधी और बारिश कई जिलों में कहर बनकर टूटी। तूफान की वजह से राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में 22 लोगों की जान चली गई, जबकि 100 लोग घायल हो गए। वहीं, मौसम में अचानक बदलाव के कारण दिल्ली ट्रैफिक बाधित रहा और उड़ानें प्रभावित हुईं।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, आंधी-तूफान के कारण धौलपुर में 2, अलवर में 2 और भरतपुर में 6 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश

दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। इस कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 15 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया।

बता दें कि राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी उत्तर भारत में बारिश की संभावना जताई है।

मौसम बदलने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, धूल भरी आंधी-तूफान के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिससे ट्रैफिक भी बाधित रहा।

ये भी पढ़ें: इस गर्मी चटख रंगों के कपड़ों से पाएं आकर्षक लुक

Source : News Nation Bureau

दिल्ली-NCR delhi
Advertisment