/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/02/64-rainindelhi.jpg)
फोटो: ANI
उत्तर भारत में बुधवार शाम को तेज आंधी और बारिश कई जिलों में कहर बनकर टूटी। तूफान की वजह से राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में 22 लोगों की जान चली गई, जबकि 100 लोग घायल हो गए। वहीं, मौसम में अचानक बदलाव के कारण दिल्ली ट्रैफिक बाधित रहा और उड़ानें प्रभावित हुईं।
जानकारी के मुताबिक, आंधी-तूफान के कारण धौलपुर में 2, अलवर में 2 और भरतपुर में 6 लोगों की मौत हो गई।
Death toll in Rajasthan dust storm rises to 22, more than 100 people have been injured. Several electricity poles and trees uprooted pic.twitter.com/j0yVNeClBt
— ANI (@ANI) May 3, 2018
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश
#Rajasthan: 2 people lost their lives in Dholpur, 2 died in Alwar and 6 died in Bharatpur due to accidents after strong winds & rains lashed the region. Total of 25 injured.
— ANI (@ANI) May 2, 2018
#WATCH: Dust storm lashes #Rajasthan's Alwar, 2 people have died in the area due to accidents because of the sudden weather change. pic.twitter.com/GKgRnZI15T
— ANI (@ANI) May 2, 2018
दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। इस कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 15 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया।
15 flights arriving at Delhi Airport have been diverted due to sudden change in weather.
— ANI (@ANI) May 2, 2018
बता दें कि राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी उत्तर भारत में बारिश की संभावना जताई है।
#WATCH: Rain lashes the national capital, bringing respite from heat. Visuals from India Gate. #Delhipic.twitter.com/zlWAsTwjnz
— ANI (@ANI) May 2, 2018
मौसम बदलने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, धूल भरी आंधी-तूफान के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिससे ट्रैफिक भी बाधित रहा।
ये भी पढ़ें: इस गर्मी चटख रंगों के कपड़ों से पाएं आकर्षक लुक
Source : News Nation Bureau