उत्तर भारत में अचानक बदले मौसम की वजह से कई जगहों पर तेज आंधी के साथ आई बारिश से भारी नुकसान हुआ है। राजस्थान के धौलपुर में तेज आंधी और तूफान से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं ताजमहल में एक मीनार का गुम्बद भी गिर गया।
बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद तेज आंधियों के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से कई इलाकों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मथुरा में कृषि का करीब 80 फीसदी हिस्सा बर्बाद हो गया है। यहां किसानों ने सरकार से उम्मीद लगाई है वह उनकी मदद करेगी।
उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश से जल जमाव की स्थिति बन गई।
राजस्थान के धौलपुर में 7 लोगों की और भरतपुर में 5 लोगों की इस तूफान में मौत हो गई।
और पढ़ें: कठुआ में 8 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या मामले में चार्जशीट फाइल
बारिश की वजह से उत्तर भारत की ओर से चल रही ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।
बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रात में जल भराव की स्थिति बन गई थी।
ताजमहल का हिस्सा टूटकर गिरा
आगरा में भारी बारिश और आंधी की वजह से ताजमहल परिसर में एक खंभे का हिस्सा टूटकर गिर गया। हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची है।
हिमाचल में भी बदला मौसम
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने अचानक करवट ली है। यहां पर मनाली के सोलांग वैली में बर्फबारी हुई है। इलाकों में कई अन्य जगहों पर भी छिटपुर बर्फबारी दर्ज की गई है।
और पढ़ें: धोखाधड़ी के आरोप में दुबई कोर्ट ने दो भारतीयों को सुनाई 500 साल की जेल
Source : News Nation Bureau