Advertisment

खुले में जाम छलकाना पड़ा भारी, 102 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

खुले में जाम छलकाना पड़ा भारी, 102 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

author-image
IANS
New Update
Heavy jam

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ग्रेटर नोएडा में शराबियों को खुले में जाम छलकाना भारी पड़ गया। इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया और 102 लोगों को पकड़ा। इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 290 के तहत कार्रवाई भी की गई और सभी को आगे से सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करने की हिदायत दी गई।

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार शाम को भी यह अभियान चलाया गया। इस दौरान बीटा 2 पुलिस और थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। पैदल गस्त के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस के द्वारा चेकिंग की गई तो खुले में यह लोग शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने सभी लोगों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी। इस दौरान इन लोगों में भगदड़ मच गई।

बीटा 2 पुलिस और नॉलेज पार्क पुलिस ने 102 लोगों को पकड़ा। इन सभी लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। इन सभी लोगों के नाम और एड्रेस नोट किए गए और सभी के खिलाफ 290 आईपीसी के तहत कार्रवाई भी की गई। इन सभी लोगों को साफ तौर पर हिदायत दी गई कि आगे से ऐसे कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिले तो आप के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई होगी और आप को जेल भेज दिया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment