मौसम ने एकबार फिर करवट बदल ली है। आसमान से धूप जैसे गायब हो गई है। चारों तरफ धुंध के कारण ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे जन जीवन प्रभावित होने लगा है। बुधवार सुबह भी लोगों को धुंध का सामना करना पड़ा, हालांकि सुबह 8 बजे के बाद विजिबिलिटी में सुधार देखा गया।
मौसम विभाग के अनुसार तापमान और नीचे जाने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में धुध की वजह से आज आवाजाही सुबह काफी प्रभावित रही।
यह भी पढ़ें- Live: कानपुर के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 28 घायल
धुंध के कारण बुधवार को सुबह ऑफिस जाने वालों को और ट्रेन और हवाई जहाज से सफर करने वालों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। धुंध की वजह से मंगलवार को 72 फ्लाइट्स और 42 ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा। मंगलवार को कई जगहों पर विजिबिलिटी सुबह 50 मीटर दर्ज की गई।
Source : News Nation Bureau