logo-image

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत तीसरे दिन भी घने कोहरे की चपेट में, कई फ्लाइट्स और ट्रेनें प्रभावित

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके लगातार तीसरे दिन कोहरे की चपेट में हैं। घने कोहरे की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड का प्रकोप जारी है।

Updated on: 02 Jan 2018, 12:42 PM

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके लगातार तीसरे दिन कोहरे की चपेट में हैं। घने कोहरे की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड का प्रकोप जारी है। कोहरे की वजह से रेल और विमान सेवाओं पर भी असर दिख रहा है।

कोहरे की वजह से दिल्ली में विजिबिलिटी बहुत ही कम हो गई है, जिसकी वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर 20 फ्लाइट्स देरी से चल रही है, वहीं 6 फ्लाइट्स को रद्द किया गया है।

बता दें कि कोहरे की वजह से सोमवार को भी 400 ट्रेनें देरी से चल रही थी और करीब 500 उड़ानें प्रभावित हुई थीं। इस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

और पढ़ें: छात्रा को कार में किडनेप कर किया गैंगरेप, गंभीर हालत में गांव के पास फेंका

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर तापमान शून्य से कई पॉइंट तक नीचे पहुंच गया है।

नोएडा में 4 जनवरी तक स्कूल बंद

कड़ाके की ठंड के बीच प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है। 4 जनवरी तक गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने स्कूलें बंद रखने का आदेश जारी किया है। इनमें नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

और पढ़ें: गैंगरेप से आहत होकर लड़की ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट से पकड़े गए आरोपी