/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/03/75-himachalpradesh.jpg)
शिमला में हुई बारिश (ANI)
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इनमें कांगड़ा, शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू शामिल हैं। 3 जुलाई तक लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक, राज्य में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव अधिक बड़ेगा, जिसकी वजह से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से कुछ राहत रहेगी। मैदान और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला 3 जुलाई तक चलता रहेगा।
ये भी पढ़ें: मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रेलवे पुल का एक हिस्सा गिरा, राहत कार्य जारी
बता दें कि बीती रात दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। हालांकि, भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड में बादल फटने के बाद 1 से 3 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। वहां सभी जिलों में अलर्ट जारी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश से 24 फ्लाइटें डाइवर्ट, एक आदमी की मौत, एक घायल
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us