राजौरी में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में एक BSF जवान शहीद, तीन घायल

भारत की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लगातार नापाक हरकत को अंजाम दे रहा है।

भारत की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लगातार नापाक हरकत को अंजाम दे रहा है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
राजौरी में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में एक BSF जवान शहीद, तीन घायल

BSF जवान राय सिंह (File Photo)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पिछले दो दिनों में पाकिस्तान तीन बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।

Advertisment

शहीद बीएसएफ जवान राय सिंह हरियाणा के झज्झर के रहने वाले हैं। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान की ओर से नौसेरा और सुंदरबानी सेक्टर में की गई फायरिंग में एक महिला घायल हो गई थी, जबकि दो घरों को नुकसान पहुंचा था।

यह भी पढ़ें: पाक सेना ने भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा किया

आपको बता दें कि भारत की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लगातार नापाक हरकत को अंजाम दे रहा है। 29 सितंबर को भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान LoC और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की 280 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

वहीं, भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पिछले दिनों भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के 7 सैनिक मारे गए थे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पास 130 से 140 परमाणु हथियार, F-16 को परमाणु हमले के लिए कर रहा है तैयार

Source : News Nation Bureau

pakistan Jammu and Kashmir LOC surgical strike Rajouri Sector
      
Advertisment